भारतीय रेल ने आज लगभग 300 ट्रेनें रद्द कर रखी हैं। इनमें 209 ट्रेनें कैंसल हैं, जबकि 93 ट्रेनें आंशिक तौर पर रद्द हैं। पूरी तरह से रद्द रेलगाड़ियों में 06571 बांसवाड़ी से होसुर जाने वाली, 30211 बिनयबादलदिनेशबाग से दम दम जाने वाली, 51029 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से बीजापुर जाने वाली, 06577 व्हाइटफील्ड से बांसवाड़ी तक और 12126 पुणे से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस को जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं। वहीं, आंशिक तौर पर कैंसल गाड़ियों में 11029 कोयना एक्सप्रेस आदि शामिल हैं।