आज ( 31 जनवरी ) साढ़े पांच सौ से अधिक गाड़ियों का आवागमन प्रभावित हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि भारतीय रेल ने आज 352 गाड़ियां कैंसल कर रखी हैं, जबकि 199 ट्रेनें आंशिक तौर पर रद्द हैं। इन गाड़ियों के रद्द और आंशिक रूप से रद्द होने के पीछे विभिन्न कारण हैं। ऐसे में हम नीचे कुछ स्क्रीनशॉट्स में प्रमुख गाड़ियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। स्क्रीनशॉट्स में आपको ऐसी ट्रेनों के नाम, नंबर और रूट आदि की जानकारी मिल जाएगी। फिर भी अगर आपकी ट्रेन यहां न मिले, तब आप रेलवे की आधिकारिक साइट, मोबाइल ऐप या फिर हेल्पलाइन नंबर पर इस बारे में पता कर लें।