रेलवे के टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म IRCTC को हर दिन करोड़ों यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब आईआरसीटीसी ने अपने ग्राहकों को एक फर्जी ऐप को लेकर चेतावनी दी है। IRCTC का कहना है कि कुछ फ्रॉड फेक ऐप के जरिए यूजर्स को फिशिंग लिंक भेज रहे हैं। ताकि यूजर्स उन पर क्लिक करें और ऑनलाइन का स्कैम का शिकार हो जाएं। इंडियन रेलवे केटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने लोगों से इस फेक ऐप के झांसे में ना आने की सलाह दी है।
IRCTC द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया, ‘ऐसी खबरें हैं कि मैलिशस और फेक मोबाइल ऐप के जरिए यूजर्स को निशाना बनाया जा रहा है। इन ऐप के जरिए फ्रॉड बहुत सारे लगों को फिशिंग लिंक भेज रहे हैं और यूजर्स को फेक IRCTC Rail Connect’ ऐप डाउनलोड करने पर मजबूर कर रहे हैं। इस मोबाइल ऐप के जरिए आम नागरिकों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है।’
आईआरसीटीसी ने फेक मोबाइल ऐप का स्नैपशॉट भी अटैच किया है। इसके साथ ही रेलवे टिकट बुकिंग सर्विस ने लोगों से आधिकारिक रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप को ही इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
अगर आप IRCTC Rail Connect इस्तेमाल कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि इसे Google Play Store या Apple App स्टोर से ही डाउनलोड करें।
ईमेल या व्हाट्सऐप पर मिले लिंक पर ना करें क्लिक
IRCTC ने अपने ग्राहकों को ईमेल भेजकर एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में यूजर्स से कहा गया है कि सिर्फ Google Play Store या Apple App Store से ही ऑफिशियल Rail Connect App डाउनलोड करें।
आईआरसीटीसी ने कहा है कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पर मिले किसी लिंक पर क्लिक ना करें। ऐसा करके यूजर्स ऑनलाइन स्कैम में फंस सकते हैं। IRCTC का कहना है कि सरकारी संस्थाएं ऐप्स डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को किसी तरह का लिंक नहीं भेजती हैं।
जरूर पढ़ें ऐप रिव्यू
आआरसीटीसी की एडवाइजरी में बताया गया है कि किसी भी ऐप को इंस्टॉल करने से पहले उसका रिव्यू जरूर पढ़ लें। अगर आपको रेटिंग कम लगे या उस पर बहुत सारी शिकायतें मिलें तो सावधान हो जाएं क्योंकि हो सकता है कि ऐप फेक हो। इसके अलावा किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसका नाम, स्पेलिंग और डिटेल चेक करें। अगर स्पेलिंग, विवरण में गलती दिखे तो उसे इंस्टॉल ना करें।