IPL 2024 streaming Best prepaid plans from Airtel Jio Vi: इंडियन प्रीमियर लीग नए एडिशन के साथ वापस आ गया है। Tata Indian Premier League (IPL) करीब दो महीने तक चलेगा और इसे Jio Cinema पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। आईपीएल फैंस जियो सिनेमा पर पूरे सीजन के हर मैच को फ्री लाइव देख पाएंगे। जियो सिनेमा पर IPL को 4K रेजॉलूशन तक पर स्ट्रीम किया जाएगा। आमतौर पर एक आईपीएल मैच 4-5 घंटे तक चलता है। और अगर आप मोबाइल फोन पर मैच को स्ट्रीम करेंगे तो काफी डेटा खर्च होगा। खासतौर पर हाई रेजॉलूशन में कॉन्टेन्ट देखने पर डेटा की काफी खपत होगी।

आपको बता दें कि फुलएचडी (1080p) में एक सिंगल IPL मैच को देखने पर करीब 3.5 GB डेटा जबकि 4K में स्ट्रीम करने पर 22 GB से ज्यादा डेटा खर्च हो जाएगा। पूरे टूर्नामेंट में अगर आप आईपीएल के सभी मैच देखना चाहते हैं तो एयरटेल, जियो और Vi के कई प्रीपेड प्लान रिचार्ज हैं जिनमें भरपूर डेटा ऑफर किया जाता है। हम आपको बताते हैं 3 जीबी और 4 जीबी डेटा हर दिन वाले रिचार्ज प्लान के बारे में। सबसे खास बात है कि इन प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर किया जाता है।

Best Airtel plans to stream Tata IPL 2024

एयरटेल के 699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैल्डिटी 699 रुपये है। इस प्लान में 3 जीबी 4जी डेटा हर मिलता है। इस प्लान में Prime Video सब्सक्रिप्शन भी फ्री ऑफर किया जाता है। इस पैक में अनलिमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल किया जा सकता है।

Bing Holi Image Creator: बिंग AI इमेज क्रिएटर के साथ झटपट बनाएं Happy Holi 3D Photo, यूं करें डाउनलोड, पूरा तरीका जानें

अगर आपको कम दाम वाला रिचार्ज प्लान चाहिए तो आप एयरटेल के डेटा टॉप-अप प्लान को रिचार्ज करा सकते हैं। इसकी कीमत 29 रुपये से शुरू होती है।

Best Jio plans to stream Tata IPL 2024

रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को दो क्रिकेट प्लान ऑफर करती है। 444 रुपये वाले डेटा प्लान में कुल 100GB डेटा ऑफर किया जाता है जिसकी वैलिडिटी 60 दिन है। वहीं महंगी 667 रुपये वाले प्लान में कुल 150GB डेटा मिलता है जिसकी वैलिडिटी 90 दिन है। आपको बता दें कि इन प्लान में सिर्फ डेटा बेनिफिट मिलता है और इन्हें आपके नंबर पर पहले से चल रहे रिचार्ज प्लान के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।

IPL 2024, CSK vs RCB Tickets Booking: आईपीएल ओपनिंग मैच के लिए टिकट की बिक्री शुरू, जानें कहां से करें ऑनलाइन बुक

इसके अलावा जियो के पास 999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी है। इस प्लान में 3 जीबी 4G डेटा हर दिन मिलता है। खास बात है कि यह प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करती है। जियो का यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। यानी हर महीने करीब 333 रुपये का खर्च आएगा। इसके अलावा 399 रुपये वाला एक और मंथली रिचार्ज है जिसमें 3 जीबी 4जी डेटा हर दिन मिलता है। इस रिचार्ज में 6 जीबी अतिरिक्त डेटा भी ऑफर किया जाता है।

Best Vi plans to stream Tata IPL 2024

वोडाफोन आइडिया के 699 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है। इस प्लान में 3 जीबी डेटा हर दिन मिलता ह। ग्राहक रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड 4G डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में Vi Movies & TV सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है। अगर आपको हर दिन ज्यादा डेटा चाहिए तो आप 475 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं। इस प्लान में 4 जीबी डेटा हर दिन मिलता है लेकिन वैलिडिटी सिर्फ 28 दिन है।

Vi के पास 25 रुपये की शुरुआती कीमत पर डेटा वाउचर्स भी उपलब्ध हैं। 25 रुपये वाले डेटा वाउचर में 1.5 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा आप 418 रुपये वाला बेसिक रिचार्ज प्लान भी ले सकते हैं जिसमें 100 जीबी डेटा मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है।