Watch IPL 2023 Free On JioCinema: Reliance Jio ने हाल ही में यह जानकारी दी थी कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL) को JioCinema पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। Indian Premier League 2023 की शुरुआत 31 मार्च को होगी। Gujarat Titans (गुजरात टाइटन्स) और Chenai Super Kings (चेन्नई सुपर किंग्स) के बीच IPL 2023 का पहला मैच खेला जाएगा। आईपीएल के सभी मैच को 4K रेजॉलूशन (UltraHD) में ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। बता दें कि अभी तक देश में सिर्फ Disney+ Hotstar पर ही IPL की स्ट्रीमिंग होती थी और मैच देखने के लिए सब्सक्रिप्शन होना जरूरी था।

FIFA World Cup 2022 Multicam फीचर की तरह जियोसिनेमा (JioCinema) पर भी यूजर्स सभी 74 मैच के दौरान मल्टीपल कैमरा एंगल के बीच स्विच कर पाएंगे। JioPhone यूजर्स IPL 2023 को फ्री देख सकते हैं क्योंकि इस फीचर फोन में JioCinema सपोर्ट पहले से मौजूद है।

ऐप के जरिए यूजर्स फोन पर ही स्कोर और पिच हीट मैप जैसे आंकड़े भी चेक कर पाएंगे। जबकि बड़ी स्क्रीन यानी टीवी पर मैच देख रहे यूजर्स मैच के साथ-साथ पूरी जानकारी भी देख सकेंगे।

12 भाषाओं में मिलेगा मैच स्ट्रीमिंग का मजा

JioCinema यूजर्स 12 भाषाओं में मैच को स्ट्रीम कर सकेंगे। यूजर्स अंग्रेजी, तमिल, हिंदी, तेलगू, मराठी, गुजराती, बंगाली और भोजपुरी समेत कई दूसरी भाषाओं में मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। लैंग्वेज के बीच स्विच करने से ना केवल कमेंटरी बदल जाएगी बल्कि ग्राफिक्स और आंकड़े भी चुनी गई भाषा में ही दिखेंगे।

रिलायंस जियो द्वारा जल्द ही चर्चित जियो मीडिया केबल एक्सेसरी (Jio Media Cable Accessory) भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस केबल एक्सेसरी के जरिए लोग अपने फोन का इस्तेमाल कर बिना HDMI पोर्ट वाले नॉन-स्मार्ट टीवी पर मैच स्ट्रीम कर पाएंगे। हालांकि, अभी तक रिलायंस की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन रिपोर्ट्स में पता चला है कि कंपनी Jio Drive नाम के किफायती वर्चुअल रियलिटी हेडसेट और Jio Glass नाम के वर्चुअल रियलटी ग्लासेज पर काम कर रही है। इन डिवाइस के साथ यूजर्स IPL का मजा 360-डिग्री फॉरमैट में ले पाएंगे।