India vs Sri Lanka LIVE Telecast, Free Streaming Channel Number Airtel DTH, Dish TV, Videocon DTH, Free Dish TV: वर्ल्ड चैंपियन इंडिया आज श्रीलंका के साथ टी20 क्रिकेट सीरीज (T20 cricket series) का तीसरा मैच खेलेगी। भारत vs श्री लंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज का आज (30 जुलाई) आखिरी दिन है। इंडिया और श्री लंका के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारत में यह मैच ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट के जरिए देखा जा सकेगा। आपको बता दें कि टी20 के बाद भारत और श्रीलंका के बीच वनडे मैच सीरीज भी होनी है।

बता दें कि भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की यह पहली सीरीज है। श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले सूर्यकुमार यादव को टी20 कप्तान नियुक्त किया गया। वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

चिपचिपाती गर्मी की लगेगी वाट! PG हो या किराए का घर, कहीं भी उठाकर ले जाएं सस्ता Croma 1.5 Ton Portable AC, फिट करने का झंझट नहीं

भारत vs श्री लंका टी20 2024 शेड्यूल (India vs Sri Lanka T20 2024 schedule)

भारत और श्री लंका के बीच पहले दो मैच 27 और 28 जुलाई को आयोजित हुए थे। इन दोनों मैचों में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी।
अब आज 30 जुलाई, मंगलवार को भारत और श्रीलंका आखिरी टी20 मैच में भिड़ेंगे।

भारत और श्री लंका के बीच होने वाला टी20 मैच कहां देखें: Where to watch India vs Sri Lanka T20 2024 live

भारत और श्री लंका के बीच होने वाले तीसरे टी20 2024 मैच को Sony LIV ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इसके अलावा सोनी लिव की वेबसाइट पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकेगी।

जियो यूजर्स की टेंशन खत्म! बार-बार नहीं खत्म होगा रिचार्ज, इस ‘अनूठे’ प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉल

अगर आप टीवी पर भारत-श्री लंका मैच लाइव देखना चाहते हैं तो Sony Sports नेटवर्क पर आपको हर अपडेट मिलेगी। Sony Sports Ten 1, Sony Sports Ten 1 HD, Sony Sports Ten 3 और Sony Sports Ten 3 HD TV टीवी चैनल पर मैच का लाइव प्रसारण होगा।

आपको बता दें कि Airtel DTH, Dish TV, Videocon TV नेटवर्क पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल उपलब्ध हैं। अगर आपको चैनल नंबर की जानकारी नहीं है तो हम आपको बता रहे हैं कि इन डीटीएच नेटवर्क (DTH Network) पर किस चैनल नंबर पर टी20 मैच लाइव करने वाले चैनल मिलेंगे।

एयरटेल डिजिटल टीवी लिस्ट: Airtel Digital TV

Channel NameChannel Number
Sony Sports Ten 1285
Sony Sports Ten 1 HD286
Sony Sports Ten 3289
Sony Sports Ten 3 HD TV290

डिश टीवी चैनल लिस्ट: Dish TV Channel List

Channel NameChannel Number
Sony Sports Ten 1611
Sony Sports Ten 1 HD612
Sony Sports Ten 3615
Sony Sports Ten 3 HD TV614

वीडियोकॉन टीवी चैनल लिस्ट: Videocon TV Channel List

Channel NameChannel Number
Sony Sports Ten 1411
Sony Sports Ten 1 HD927
Sony Sports Ten 3415
Sony Sports Ten 3 HD TV926

टाटा प्ले टीवी चैनल लिस्ट: Tata Play TV Channel List

Channel NameChannel Number
Sony Sports Ten 1471
Sony Sports Ten 1 HD470
Sony Sports Ten 3476
Sony Sports Ten 3 HD TV475