Covid-19 Vaccine Slot Booking : कोविन पोर्टल पर 25.85 करोड़ लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं लेकिन अभी भी कई लोग ऐसे हैं, जो ऑनलाइन जाकर रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे हैं और न ही स्लॉट बुक कर पा रहे हैं। लेकिन अब हेल्पलाइन की मदद से रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुकिंग करा सकेंगे। इसके लिए कोविन पोर्टल पर नए हेल्पलाइन नंबर जारी हुए हैं।

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के चीफ आर एस शर्मा ने हाल ही में कहा था कि ग्रामीण इलाकों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुकिंग में बहुत से लोगों को समस्या है और अब वे हेल्पलाइन नंबर 1075 का इस्तेमाल कर सकते हैं और कोविन वैक्सीन स्लॉट को बुक कर सकते हैं। (इसे भी पढ़ेंः कोविड वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं)

भारत के कई ग्रामीण इलाकों में अभी भी तकनीक काफी पीछे है और बहुत से लोग कोविन पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन भी नहीं करा पा रहे हैं और न ही स्लॉट बुकिंग करा पा रहे हैं, जबकि 18-44 के रजिस्ट्रेशन जरूरी है।

कोविन पर बुजुर्ग और बच्चों के लिए अलग है नंबर

कोरोना संबंधित किसी भी समस्या का सामना कर रहे हैं या फिर बुजुर्ग को दवा संबंधित संदेह तो वे कोविन पोर्टल पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। सीनियर सिटिजन के लिए 14567 फोन नंबर है, जबिक बच्चों के लिए 1098 का नंबर है।

सामान्य जानकारी या शिकायत के लिए है ये नंबर

कोरोना वैक्सीन को लेकर सामान्य जानकारी लेनी या कोविन सेंटर्स से संबंधित कोई समस्या है तो आप 011-23978046 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। साथ ही यह आपके घर के पास मौजूद वैक्सीन सेंटर्स और उपलब्ध स्लॉट्स भी जानकारी उपलब्ध करा देते हैं।

रजिस्ट्रेशन के लिए इन दस्तावेजों की पड़ती है जरूरत

Cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको एक आईडी प्रूफ मांगी जाती है, जिसमें आप आधार कार्ड की जानकारी भर देते हैं लेकिन अगर आपके आधार कार्ड नहीं तो आप इन सात प्रकार के आईडी प्रूफ का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आधार कार्ड (Aadhaar card)
ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
पैन कार्ड (PAN card)
पासपोर्ट (Passport)
पेंशन पासबुक (Pension Passbook)
एनपीआर स्मार्ट कार्ड (NPR Smart Card)
वोटर आईडी (Voter ID -EPIC)