India vs New Zealand T20 Watch Online Free: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मैच 22 नवंबर को नैपियर में खेला जा रहा है। अगर आप भी इस T20 मैच को देखना चाहते हैं तो आपके पास ऑनलाइन ऐमजॉन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। इसके अलावा इस मैच को डीडी स्पोर्ट्स पर भी देखा जा सकता है। मैच की शुरुआत 22 नवंबर को दोपहर 12 बजे है। आपको बताते हैं इस मैच को ऑनलाइन फ्री देखने के बारे में सबकुछ…
Where to Watch India vs New Zealand (इंडिया vs न्यूजीलैंड मैच कहां देखें?)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टी20 सीरीज को ऑनलाइन ऐमजॉन प्राइम वीडियो और टीवी पर DD Sports पर देखा जा सकता है। गौर करने वाली बात है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन मैच को किसी बड़े स्पोर्ट्स चैनल पर ब्रॉडकास्ट नहीं किया जाएगा।
बात करें ऐमजॉन प्राइम वीडियो के प्लान की तो महीनेभर की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 179 रुपये, तीन महीने वाले प्लान की कीमत 459 रुपये और सालभर वाले प्लान की वैलिडिटी 1499 रुपये है। ऐमजॉन ने हाल ही में एक साल वाले प्राइम मोबाइल मेंबरशिप प्लान को भी लॉन्च किया है जिसका दाम 599 रुपये है।
How to Watch India New Zealand T20 Series on TV (टीवी पर ऐसे देखें इंडिया-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज)
भारत और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज को DD Sports पर देखा जाएगा। डीडी स्पोर्ट्स के पास भारत में टी20 सीरीज के लिए टीवी ब्रॉडकास्टिंग अधिकार हैं।
भारत में इंडिया vs न्यूजीलैंड टी20 सीरीज को ऑनलाइन ऐसे देंखें
बता दें कि ऐमजॉन प्राइम वीडियो भारत में चल रही India vs New Zealand T20 series का आधिकारिक डिजिटल पार्टनर है। आपको एयरटेल के प्रीपेड प्लान में प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन मुफ्त भी मिल जाएगा। हम आपको बता रहे हैं उन प्रीपेड प्लान के बारे में जिनमें Amazon Prime Mobile सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।
सबसे कम दाम में ऐमजॉन प्राइम मोबाइल सब्सक्रिप्शन ऑफर करने वाले एयरटेल रिचार्ज
Airtel 699 Rupees Prepaid Plan (एयरटेल का 699 रुपये वाला प्रीपेड प्लान)
एयरटेल के 699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में भी ऐमजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है। इस प्रीपेड प्लान में 3 जीबी डेली डेटा, 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। इसके अलावा 100 एसएमएस हर दिन, ऐमजॉन प्राइम मेंबरशिप भी 56 दिनों के लिए मिलती है।
एयरटेल का यह प्लान 56 दिनों के लिए Airtel Xtreme Mobile पैक, तीन महीनों के लिए Apollo 24|7 सर्किल, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हैलोट्यून्स और Wynk Music के फ्री सब्सक्रिप्शन जैसी सुविधाएं भी ऑफर करता है।
Airtel 999 rupees Prepaid Plan (एयरटेल का 999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान)
एयरटेल के 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में Amazon Prime की मेंबरशिप फ्री मिलती है। इसके अलावा प्रीपेड प्लान में हर दिन 2.5 जीबी डेटा भी मिलता है। एयरटेल का यह प्लान 100 फ्री एसएमएस, अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर करती है। प्लान में मिलने वाला ऐमजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन 84 दिनों के लिए मुफ्त है।
इसके अलावा एयरटेल के इस प्लान में 56 दिनों के लिए Airtel Xtreme Mobile पैक, RewardsMini सब्सक्रिप्शन, तीन महीने के लिए Apollo 24|7 Circle, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हैलोट्यून्स और Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।