आज के समय में घर की सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता बन चुकी है। ड्राइवर, मेड, गार्ड या अन्य घरेलू स्टाफ रखते समय लोग अक्सर आधार कार्ड देखकर ही संतुष्ट हो जाते हैं, लेकिन कई बार यही लापरवाही भारी पड़ सकती है। देश में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जहां अपराध करने के इरादे से लोग फर्जी आधार कार्ड दिखाकर घरों में नौकरी हासिल कर लेते हैं। और बाद में चोरी जैसी अन्य गंभीर वारदातों को अंजाम देते हैं। हाल ही में लॉन्च हुए नए Aadhaar ऐप में एक ऐसा फीचर आया है जिससे आप आसानी से घर के नौकर, गार्ड, ड्राइवर समेत अन्य स्टाफ की वेरिफिकेशन मिनटों में कर सकते हैं।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने लोगों को एक पोस्ट कर इस फीचर के बारे में जानकारी दी है। UIDAI ने बताया है कि अब फर्जी और असली आधार कार्ड की पहचान करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। इसके लिए किसी पुलिस या एजेंसी की जरूरत नहीं है। बल्कि आम लोग खुद अपने मोबाइल से आधार कार्ड वेरिफाई कर सकते हैं।

ऑनलाइन स्कैम और फ्रॉड से बचने के लिए आधार डेटा को ऐसे रखें सुरक्षित, जानें 5 जरूरी टिप्स

अक्सर चोरी या किसी घटना के बाद जब पुलिस को दी गई शिकायत के साथ आधार कार्ड की कॉपी जांच के लिए भेजी जाती है, तब पता चलता है कि वह कार्ड नकली है। ऐसे मामलों में पुलिस के लिए आरोपी तक पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाता है। क्योंकि आधार कार्ड से जुड़ी कोई भी जानकारी रिकॉर्ड में मौजूद नहीं होती। इसी वजह से घर में काम करने वाले स्टाफ की पहचान पहले ही सही तरीके से जांच लेना बेहद जरूरी हो गया है।

अब घर बैठे मिनटों में होगा आधार में एड्रेस अपडेट, नहीं जाना पड़ेगा सेंटर

नए आधार ऐप से कैसे करें आधार कार्ड को वेरिफाई

UIDAI के अनुसार, नए Aadhaar App में एक खास स्कैनर फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से आप तुरंत पता लगा सकते हैं कि आधार कार्ड असली है या नहीं। इस ऐप का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका…

-सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Aadhaar App डाउनलोड करें। यह ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर आधिकारिक ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।

-ऐप इंस्टॉल करने के बाद आधार नंबर के साथ लॉगइन करना होगा।

-लॉगइन प्रक्रिया पूरी होते ही आपको ऐप के सभी फीचर्स का एक्सेस मिल जाएगा।

-अब जब भी किसी ड्राइवर, गार्ड या मेड का आधार कार्ड चेक करना हो तो ऐप खोलें और उसमें मौजूद स्कैनर विकल्प को ऑन करें।

-इसके बाद आधार कार्ड पर दिए गए QR कोड को स्कैन करें।

QR कोड स्कैन करते ही उस आधार कार्ड से जुड़ी असली जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी। नाम, फोटो और अन्य जरूरी डिटेल्स देखकर आप आसानी से यह तय कर सकते हैं कि सामने वाला व्यक्ति वही है या नहीं। अगर कार्ड फर्जी होगा तो उसकी जानकारी ऐप पर नहीं दिखेगी।

गौर करने वाली बात है कि घरेलू स्टाफ रखने से पहले आधार कार्ड का सही तरीके से वेरिफिकेशन करना एक समझदारी भरा कदम है। थोड़ी सी सावधानी न सिर्फ आपकी संपत्ति बल्कि आपके परिवार की सुरक्षा भी सुनिश्चित कर सकती है।