Protect Your Aadhaar: आधार कार्ड का इस्तेमाल हम कई अलग-अलग चीजों के लिए करते हैं। UIDAI द्वारा जारी किया जाने वाले आधार कार्ड का इस्तेमाल सरकारी सर्विसेज से लेकर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन तक में होता है। हालांकि, आधार कार्ड चोरी हो जाए या खो जाए तो कई बार इसका अंजाम खतरनाक हो सकता है। आधार कार्ड के जरिए फ्रॉड आपकी जरूरी बायोमीट्रिक डिटेल्स जैसे फिंगरप्रिंट्स आदि के जरिए बैंकिंग डिटेल्स जैसी जरूरी जानकारी चुरा सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं आधार कार्ड को लॉक करने की प्रक्रिया जिसके साथ आपके आधार में सिक्यॉरिटी की एक अतिरिक्त लेयर एड हो जाएगी।
आधार कार्ड लॉक करने करने का ऑनलाइन तरीका (How to lock your aadhaar card)
- – सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं
– इसके बाद ‘My Aadhaar’ टैब में जाएं
– अब यहां दिख रहे ‘Aadhaar Services’ ऑप्शन पर क्लिक करें
– फिर ‘Aadhaar Lock/Unlock’ ऑप्शन पर क्लिक करें
– इसके बाद ‘Lock UID’ ऑप्शन को सिलेक्ट करें
– फिर अपना आधार कार्ड नंबर, पूरा नाम और पिन कोड प्रोवाइड करें
– अब ‘Send OTP’ बटन पर क्लिक करें
– अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रिसीव हुए OTP को एंटर करें और रिक्वेस्ट को सबमिट कर दें
– इन स्टेप्स को फॉलो करने से आपका आधार कार्ड सफलतापूर्वक लॉक हो जाएगा। यानी आपके आधार कार्ड पर सिक्यॉरिटी की एक एक्स्ट्रा लेयर मिल जाएगी।
आप चाहें तो SMS भेजकर भी अपना आधार कार्ड लॉक कर सकते हैं। SMS के जरिए आधार कार्ड को लॉक करने का तरीका…
- -सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1947 पर GETOTP (आधार के आखिरी चार नंबर) लिखकर भेज दें। उदाहरण के लिए अगर आपका आधार नंबर- 554477663322 है तो आपको मैसेज में GETOTP3322 लिखकर भेजना होगा।
- – इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP रिसीव होगा
- – अब 1947 पर LOCKUID (आधार के आखिरी चार नंबर) (OTP) लिखकर भेज दें। यानी अगर आपका आधार नंबर 554477663322 और OTP 234567 है तो आपको मैसेज में LOCKUID 3322 234567 लिखकर भेजना होगा।
- – इसके बाद आपको UIDAI की तरफ से एक कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाएगा।
आधार कार्ड को अनलॉक करने का क्या है तरीका…
– UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर https://uidai.gov.in/ पर विजिट करें
-इसके बाद ‘My Aadhaar’ टैब में जाएं
– अब इस टैब में दिख रहे ‘Aadhaar Services’ सेक्शन पर क्लिक करें
– यहां दिख रहे ‘Aadhaar Lock/Unlock’ ऑप्शन पर क्लिक करें
– इसके बाद आपको ‘Unlock UID’ सेक्शन में जाना होगा
– अब आपको अपनी 16 संख्या वाली वर्चुअल आईडी को एंटर करने को कहा जाएगा
– फिर ‘Send OTP’ बटन पर क्लिक करें
– अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को एंटर करें और फिर रिक्वेस्ट सबमिट करें
आधार कार्ड को लॉक करने से यूजर्स अपनी बायोमीट्रिक डेटा और दूसरी जरूरी जानकारी को सिक्यॉर कर सकते हैं।