Link Aadhaar-PAN: क्या आप भी उन लोगों में से हैं जिन्होंने अभी तक अपने आधार और पैन कार्ड को लिंक नहीं किया है? Aadhaar और PAN card को लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 है। यानी आपके पास आधार-पैन लिंक करने के लिए सिर्फ 3 दिन बचे हैं। आप 1000 रुपये देकर अभी अपने स्मार्टफोन से ही आधार-पैन लिंक कर सकते हैं। बता दें कि अगर आपने 31 मार्च तक इन दोनों पहचान पत्रों को लिंक नहीं किया तो आपका पैन कार्ड इनवैलिड हो जाएगा।

हम आपको बता रहे हैं वो तरीका जिसके जरिए आप अपने स्मार्टफोन पर ही आधार के साथ पैन कार्ड को लिंक कर सकते हैं। इसके अलावा इंटरनेट कनेक्शन वाले लैपटॉप, टैबलेट या कंप्यूटर से भी इन डॉक्युमेंट्स को लिंक किया जा सकता है।

आप PAN को आधार से इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल के जरिए भी लिंक कर सकते हैं।

How to Link Pan-Aadhaar

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं
  • इसके बाद आईडी-पासवर्ड के साथ लॉगइन करें
  • अगर आपके पास आईडी नहीं है तो अपने पैन नंबर के साथ नया अकाउंट क्रिएट करें। बता दें कि लॉगइन करने के लिए यूजर आईडी आपका PAN नंबर होगा।
  • इसी तरह आधार और पैन को utiitsl.com और egov-nsdl.co.in जैसी सरकारी वेबसाइट से भी लिंक किया जा सकता है।
  • वेबसाइट पर लॉगइन करने के बाद, आपको “link your PAN with Aadhaar” पॉपअप दिखेगा, अगर आपको पॉपअप नहीं दिख रहा है तो प्रोफाइल सेटिंग ऑप्शन में जाकर Link Aadhaar पर क्लिक करें
  • अब अगले मेन्यू में, सभी डिटेल वेरिफाई करें और फिर link Aadhaar पर क्लिक करें।

बता दें कि कुछ लोगों का कहना है कि लिंक करते समय सर्वर में दिक्कत आ रही है। बता दें कि ऐसा पोर्टल पर आधार-पैन लिंक करने वाले ज्यादा यूजर्स के पहुंचने से हो सकता है।

सरकार के मुताबिक, अभी भी देश में 20 प्रतिशत पैन कार्ड यूजर्स ऐसे हैं जिन्होंने Aadhaar के साथ इसे लिंक नहीं किया है।