Best prepaid plans: Tata IPL 2023 की शुरुआत 31 मार्च 2023 से होगी। क्रिकेट के इस पॉप्युलर इवेंट में 10 टीम ट्रॉफी और कैश प्राइज़ के लिए भिड़ेंगी। इंडियन प्रीमियर लीग को Jio Cinema ऐप पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा और यूजर्स इसे अपने स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और टीवी पर फ्री देख सकेंगे। हालांकि, इसके लिए यूजर्स को हाई-स्पीड वाई-फाई नेटवर्क या एक ऐसे डेटा प्लान की जरूरत पड़ेगी जिसमें कोई डेली लिमिट ना हो।
Airtel, Jio और Vi के पास कुछ मंथली प्रीपेड प्लान हैं जिनमें डेली डेटा के लिए कोई लिमिट नहीं है। रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के इन प्लान की कीमत 300 रुपये से कम है। जानें इन प्रीपेड रिचार्ज (Prepaid Recharge) पैक के बारे में…
299 रुपये वाला Jio Freedom Plan
रिलायंस जियो के फ्रीडम प्लान में डेली डेटा के लिए कोई लिमिट नहीं है और यह सबसे किफायती मंथली प्रीपेड प्लान है। Jio Freedom Plan की वैलिडिटी 30 दिन है और इस प्लान में अनलिमिटेड इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल की सुविधा मिलती है। यानी ग्राहक देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉल कर सकते हैं। इस प्लान में कुल 25 जीबी 4जी डेटा और 100 एसएमएस भी डेली मुफ्त मिलते हैं।
296 रुपये वाला एयरटेल प्लान
एयरटेल के 296 रुपये वाले प्लान में 25GB 4G डेटा ऑफर किया जाता है। इस डेटा के साथ कोई डेली लिमिट नहीं है यानी ग्राहक चाहें तो पूरा डेटा एक दिन में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर करता है। कंपनी 30 दिनों के लिए 100 एसएमएस हर दिन देती है।
296 रुपये वाला वोडाफोन आइडिया (Vi) प्लान
वोडाफोन आइडिया (Vi) के 296 रुपये वाले प्लान में 25 जीबी 4जी डेटा मिलता है। इस प्लान में ग्राहक देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड एसटीडी और लोकल कॉल का मजा ले सकते हैं। इस रिचार्ज की वैलिडिटी 30 दिन है और इसमें 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। ग्राहक वोडा के इस प्लान के साथ Vi Movies & TV ऐप को भी फ्री एक्सेस कर सकते हैं।