Whatsapp, हाइक जैसे इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप्स पर कई बार आपत्तिजनक फोटोज आ जाते हैं जिनका हमको भी नहीं पता होता है कि यह भी हमारे फोन में पड़ा हुआ है। कई बार आपको फोन कोई ले लेता है तो उसको अगर वह फोटोज दिख जाएं तो उसके सामने आपकी क्या इमेज बनेगी। इससे आपकी इमेज को खतरा हो सकता है। कई बार फोन घर पर बच्चों के पास भी होता है। बच्चे गेम्स खेलने के लिए ले लेते हैं और गेम खेलते खेलते अगर वह आपके फोन की गैलरी में आ जाते हैं तो इससे उनके सामने आपकी इमेज को खतरा हो सकता है। आप अपने फोन को एेसे खतरों से कैसे बचाएं। इसके लिए हम आपको बताते हैं कुछ एेसे ही टिप्स जो आपकी गैलरी का रखेंगे पूरा ख्याल। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ऐप व ट्रिक्स।

कौन से हैं ऐप: एंड्रॉयड यूजर्स व्हॉट्सऐप इमेजेस को गैलरी में दिखने से रोकने के लिए प्ले स्टोर से ईएस फाइल एक्स्प्लोरर, टोटल फाइल्ड कमांडर मैनेजर व ऐस्ट्रो फाइल मैनेजर जैसे ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। जबकि एप्पल यूजर्स अपने फोन की प्राइवेसी सेटिंग में जाकर फोटोज पर क्लिक कर व्हॉट्सऐप, फेसबुक इत्यादि ऐप पर आने वाले फोटो को गैलरी में जाने से रोक सकते हैं।

कैसे करता है काम: आईओएस यूजर्स सेटिंग के प्राइवेसी में जाकर व्हॉट्सऐप, फेसबुक फोटो को वहां से बंद कर सकते हैं। एंड्रॉयड यूजर्स को ऊपर बताए गए ऐप में से कोई एक डाउनलोड करना जरूरी होता है। एंड्रॉयड यूजर्स ‘ईएस फाइल एक्स्प्लोरर’ या दूसरे फाइल मैनेजर को डाउनलोड कर लें। इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स ‘ईएस फाइल एक्स्प्लोरर’ पर क्लिक करें। ऐप के बाईं (लेफ्ट) ओर दिखने वाले ब्लू टिक पर क्लिक करें और स्क्रोल डाउन करके होम विकल्प पर जाएं। अब सामने दिख रहे विकल्प से व्हॉट्सऐप को चुनें। इसमें दिख रहे व्हॉट्सऐप इमेज पर जाएं।

वहां जाने के बाद आपको बायीं ओर नीचे की तरफ फाइल क्रिएट करने का विकल्प दिखेगा। उसपर क्लिक करें और .nomedia नाम से एक फाइल बनाएं। अब आपके फोटोज गैलरी में दिखना बंद हो जाएंगे। इसी तरह आप कैमरा फोटो, डाउनलोड्स व हाईक जैसे फोटोज को गैलरी में दिखने से रोकने के लिए निर्धारित विकल्प में .nomedia नाम से फाइल बनाएं। हाइड किए हुए फोटोज को दोबारा गैलरी में पाने के लिए .nomedia को डिलीट कर दें अब आपके फोटोज फिर से गैलेरी में दिखने लगेंगे।