Weather update: पिछले कुछ दिनों से साइक्लोन बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) सबसे ज्यादा खबरों में रहने वाला मुद्दा है। देशभर में तबाही मचा रहे इस चक्रवात को खतरनाक करार दिया गया है और देश के कुछ हिस्सों में तटीय इलाकों में रह रहे लोग इससे खासे प्रभावित हुए हैं। अगर आप भी इस तरह की परिस्थिति के दौरान अपने स्मार्टफोन पर मौसम से जुड़ी जानकारी चाहते हैं तो अपनी होम स्क्रीन पर वेदर विजट (Weather Widgets) एड कर सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं अपने स्मार्टफोन पर आसानी से तूफान, तापमान और दूसरे वेदर अपडेट पाने का तरीका…

बता दें कि कई सारे थर्ड-पार्टी ऐप्स हैं जो ऐंड्रॉयड व iOS में बिल्ट-इन वेदर सर्विस ऑफर करते हैं। इनसे सटीक और रियल-टाइम डेटा मिलता है। जानें आप अपने ऐंड्रॉयड व iOS डिवाइस में वेदर विजट एड करके किस तरह इंस्टेंट वेदर अपडेट पा सकते हैं।

आईफोन पर ऐसे पाएं मौसम से जुड़े अलर्ट (How to get weather alerts on an iPhone?)

अगर आपके पास iOS 16 या नए वर्जन पर चल रहा iPhone है तो अपनी होम स्क्रीन पर वेदर विजट (weather widgets) एड करने के लिए इन सिंपल टिप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले होम स्क्रीन पर जाएं और इस पर लॉन्ग-प्रेस करें
  • फिर ऊपर की तरफ दांये कोने में दिए गए + (Plus Button) आइकन पर टैप करें
  • इसके बाद weather सर्च करें और इसे अपनी होम स्क्रीन पर एड कर लें

आईफोन पर यह वेदर विजट कई सारी जानकारियां जैसे रियल-टाइम टेम्परेचर और 10 दिन का फोरकास्ट मिलेगा। इसी तरह, यूजर्स लॉक स्क्रीन पर भी एक वेदर विजट एड कर सकते हैं।

ऐंड्रॉयड डिवाइस पर ऐसे पाएं मौसम से जुड़े अलर्ट (How to get weather alerts on an Android device?)

ऐंड्रॉयड फोन पर वेदर विजट एड करने का ऑप्शन मॉडल के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। लेकिन आमतौर पर अधिकतर फोन में नीचे बताई गई प्रक्रिया काम करती है।

  • सबसे पहले होम स्क्रीन पर लॉन्ग-प्रेस करें
  • इसके बाद widgets सिलेक्ट करें
  • और फिर weather सर्च करें
  • होम स्क्रीन पर एड करने के लिए लॉन्ग-प्रेस करें

ऐंड्रॉयड फोन पर वेदर विजट में यूर्स को टेम्परेचर, UV इंडेक्स और ह्यूमिडिटी से जुड़ी जानकारी मिलती रहती है।