Download Aadhar Card on WhatsApp: आधार कार्ड देश में पहचान के लिए जरूरी और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले पहचान पत्र में से एक है। UIDAI और सरकार की पहल के तहत लोग बिना किसी अतिरिक्त ऐप को डाउनलोड किए, सीधे WhatsApp पर MyGov Helpdesk चैटबॉट के जरिए अपना आधार कार्ड सुरक्षित तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं। यह सुविधा खासतौर पर उन यूजर्स के लिए मददगार है जो हर बार पोर्टल पर जाकर लॉगिन या ओटीपी जनरेट करने की झंझट से बचना चाहते हैं। हम आपको बता रहे हैं आधार कार्ड को व्हाट्सऐप पर डाउनलोड करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका…
WhatsApp पर आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी चीजें
- – मोबाइल नंबर, जो आपके आधार से लिंक हो
– एक एक्टिव DigiLocker अकाउंट (अगर आपके पास डिजिलॉकर अकाउंट नहीं है तो आप वेबसाइट या ऐप पर बना सके हैं)
– MyGov Helpdesk का आधिकारिक WhatsApp नंबर: +91-9013151515 (अपने फोन में इसे सेव कर लें)
इतना पतला कि यकीन नहीं होगा: Apple ने पेश किया अब तक का सबसे स्लिम iPhone, डिजाइन में बड़ा बदलाव
WhatsApp से आधार डाउनलोड करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
- -सबसे पहले अपने फोन में +91-9013151515 नंबर को ‘MyGov Helpdesk’ नाम से सेव करें।
-अब WhatsApp में जाएं और इस नंबर के साथ चैट शुरू करें।
-चैट में ‘Hi’ या ‘Namaste’ लिखें।
-इसके बाद आपके सामने जो ऑप्शन आते हैं, उनमें से ‘DigiLocker Services’ का विकल्प चुने।
-अब आपसे DigiLocker अकाउंट के बारे में पूछा जाएगा। अगर आपका डिजिलॉकर अकाउंट नहीं है तो बना लें।
-फिर अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर दर्ज करें।
-इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे चैट में एंटर करें।
-वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद चैटबॉट आपको DigiLocker में मौजूद सभी डॉक्यूमेंट दिखा देगा।
-लिस्ट में से Aadhaar चुनने के लिए उसका नंबर टाइप करें।
-इसके बाद कुछ ही सेकंड में आपका आधार कार्ड PDF फाइल के तौर पर WhatsApp चैट पर आ जाएगा।
Apple Event 2025: इन 5 चीजों के बारे में आपको किसी ने नहीं बताया होगा
बस हो गया, अब इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करके आप अपना आधार कार्ड व्यू कर सकते हैं।
जल्द लॉन्च होगा e-Aadhaar ऐप
आधार कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) एक नया मोबाइल एप्लिकेशन तैयार कर रही है। इस ऐप में आधार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों जैसे नाम, पता, जन्मतिथि और फोन नंबर को अपडेट करने की सुविधा देगा। पढ़ें पूरी खबर