(Cancelled Train List 25 November 2022) देश में रेलगाड़ियों के लगातार रद्द होने का सिलसिला बरकरार है। 25 नवंबर, शुक्रवार को भी भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 167 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट को भी डायवर्ट किया है। अगर आप भी ट्रेन में अक्सर सफर करते रहते हैं तो रद्द की गई ट्रेन लिस्ट को रेलवे की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा जरूरी है कि घर से स्टेशन के लिए जाने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें। सर्दियों के आने के साथ ही कोहरे के चलते उत्तर भारत में कई ट्रेन हर दिन कैंसिल, डायवर्ट और रीशेड्यूल होती रहती हैं। हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप कैंसल हुई ट्रेन की लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

25 नवंबर को रेलवे ने 133 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल किया है। जबकि 34 ट्रेन आंशिक रूप से रद्द हुई हैं। वहीं 22 ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है। जबकि 34 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। रद्द की गई ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस कैटिगिरी की ट्रेन शामिल हैं।

How to check if your train is cancelled (ट्रेन कैंसिल हुई है या नहीं, ऐसे करें चेक)

  • सबसे पहले https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/
  • इसके बाद स्क्रीन के टॉप पैनल पर दांयी तरफ दिख रहे Exceptional Trains को सिलेक्ट करें
  • इसके बाद Captcha कोड भरें और फिर दोबारा से Exceptional Trains पर क्लिक करें
  • यहां आपको रद्द (Cancelled), री-शेड्यूल (ReSchedule) और डायवर्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे
  • कैंसिल हुईं ट्रेनों का स्टेटस देखने के लिए Cancelled Trains ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब तारीख सिलेक्ट करें और फिर Fully या Partially ऑप्शन को सिलेक्ट करके टाइम के साथ ट्रेन, रूट और दूसरी जानकारी के साथ पूरी लिस्ट देख सकते हैं।

Steps to check live train running status (ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस ऐसे चेक करें)

  • किसी ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले https://www.irctchelp.in/live-train-running-status/ पर विजिट करें
  • इसके बाद नीचे दिए गए बॉक्स में ट्रेन नंबर एंटर करें
  • फिर DD-MM-YYYY फॉरमेट में तारीख भरें
  • टेबल फॉरमेट में परिणाम देखने के लिए Search बटन पर क्लिक करें
  • SMS के जरिए लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस चेक करने के लिए AD लिखकर 139 पर SMS भेजें
  • इसके अलावा यूजर्स ट्रेन से जुड़ी कोई भी जानकारी लेने के लिए Indian Railway Enquiry Number (इंडियन रेलवे इन्क्वायरी नंबर) 139 पर कॉल कर सकते हैं।