FIFA World Cup 2022 की शुरुआत हो चुकी है। पिछले वर्ल्ड कप के मुकाबले इस साल वर्ल्ड कप थोड़े अटपटे समय पर हो रहा है, जिसके चलते ऑनलाइन मैच देखे जाने की उम्मीद सबसे ज्यादा है। हालांकि, यह वर्ल्डकप भारत के पास के देश कतर (Qatar) में हो रहा है और कई सारे भारतीयों के मैच को लाइव देखने जा रहे हैं। फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए कतर जाने वाले लोगों के लिए टेलिकॉम कंपनी Vodafone Idea ने चार नए IR (International Roaming) प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान में ग्राहकों को कॉलिंग और मोबाइल डेटा ऑफर किया जा रहा है। वोडाफोन आइडिया (Vi) के इन प्लान का दाम 2999 रुपये से शुरू होता है।
जानें नए वोडाफोन आइडिया (Vi) प्लान के बारे में सबकुछ… (Vodafone Idea roaming plans for fans travelling to Qatar)
Vi Rs 2999 roaming plan (2999 रुपये वाला Vi रोमिंग प्लान)
2999 रुपये वाले Vi रोमिंग प्लान की वैलिडिटी 7 दिन है। इसमें ग्राहकों को 2 जीबी डेटा, लोकल नंबर और भारत के लिए 200 मिनट आउटगोइंग कॉल जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा इस प्लान में दुनिया के बाकी देशों में 35 रुपये प्रति मिनट के हिसाब से कॉल की जा सकती है। यूजर्स को 25 एसएमएस भी कंपनी इस प्लान में ऑफर कर रही है।
Vi Rs 3999 roaming plan (3999 रुपये वाला Vi रोमिंग प्लान)
3999 रुपये वाले Vi रोमिंग प्लान की वैलिडिटी 10 दिन है। इस प्लान में 3 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा भारत और लोकल नंबर पर 300 मिनट आउटगोइंग कॉल के लिए मिलते हैं। दूसरे देशों में इस प्लान के साथ 25 परुपये प्रति मिनट के हिसाब से कॉल की जा सकती है। इस प्लान में फ्री इनकमिंग कॉल और 50 एसएमएस भी ग्राहकों को ऑफर किए जाते हैं।
Vi Rs 4499 roaming plan (4999 रुपये वाला Vi रोमिंग प्लान)
4,499 रुपये वाले Vi रोमिंग प्लान में 5 जीबी डेटा, 500 मिनट लोकल और भारत में टॉकटाइम जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा 100 एसएमस भी ऑफर किए जाते हैं। वोडाफोन आइडिया के इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिन है। इस प्लान के साथ दूसरे देशों में बात करने के लिए 35 रुपये प्रति मिनट लिए जाते हैं। प्लान में इनकमिंग कॉल फ्री है।
Vi Rs 5999 roaming plan (5999 रुपये वाला Vi रोमिंग प्लान)
वोडाफोन आइडिया का यह सबसे महंगा प्लान है। 5,999 रुपये वाले Vi प्लान में ग्राहकों को 5 जीबी मोबाइल डेटा, लोकल और भारत में आउटगोइंग कॉल के लिए 500 मिनट मिलते हैं। इसके अलावा दूसरे देशों में 35 रुपये प्रति मिनट के हिसाब से कॉल की जा सकती है। वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में 100 एसएमएस और फ्री इनकमिंग की सुविधा भी मिलती है।
बता दें कि वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के इन सभी प्लान को वोडाफोन आइडिया प्रीपेड नंबर पर रिचार्ज किया जा सकता है। ये प्लान Vi ऐप और सभी दूसरे रिचार्ज पोर्टल पर उपलब्ध हैं।