PAN-Aadhaar Link Status Check 2023: आज यानी 30 जून 2023 पैन और आधार को लिंक करने की आखिरी तारीख है। अगर आपने अपने PAN-Aadhaar को लिंक नहीं किया तो 1 जुलाई 2023 से आपका पैन इनवैलिड हो जाएगा। उम्मीद है कि पिछली बार की तरह इस बार पैन से आधार को लिंक करने की डेडलाइन नहीं बढ़ेगी।

अभी तक पैन से आधार को 30 जून 2022 तक यूजर्स 500 रुपये लेट फीस देकर लिंक कर सकते थे। इसके बाद 31 मार्च 2023 तक डेडलाइन को बढ़ाया गया और इस दौरान 1000 रुपये देकर आधार व पैन को लिंक कराया जा सकता था। इसके बाद इस तारीख को 30 जून तक बढ़ा दिया गया। पहले भी CBDT ने कई बार पैन और आधार को लिंक करने के लिए कई बार टैक्सपेयर्स से गुहार लगाई है।

बता दें कि इनकम टैक्स की वेबसाइट पर एक वैलिड आधार से पैन को लिंक किया जा सकता है। इसके लिए टैक्सधारकों को 1000 रुपये चुकाने होंगे। इससे पहले हमारे सहयोगी Financial Express की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि 31 मार्च की डेडलाइन से पहले करीब 510 मिलियन पैन को आधार से लिंक किया जा चुका था। लेकिन करीब 630 मिलियन पैन ऐसे हैं यानी करीब 20 प्रतिशत पैन यूजर्स ने अभी तक लिंकिंग प्रोसेस को पूरा नहीं किया है।

पैन-आधार लिंक स्टेटस को ऐसे करें चेक (How to check PAN-Aadhaar link status?)

पैन को आधार से लिंक करने का तरीका बेहद आसान है और पूरी प्रक्रिया में चंद मिनट लगते हैं। यूजर्स यह वेरिफाई कर सकते हैं उनका पैन और आधार लिंक है या नहीं।

  • PAN-Aadhaar लिंक स्टेटस चेक करने के लिए आपको इनकम टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट (incometax.gov.in) पर’ Link Aadhaar Status’ टैब मे जाना होगा।
  • स्टेटस चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा। यहां आपको अपने पैन और आधार की डिटेल एंटर करनी होंगी।
  • डिटेल एंटर करने के बाद आप ‘View Link Aadhaar Status’ पर क्लिक कर सकते हैं। जहां आपको पता चल जाएगा कि आपका पैन और आधार लिंक है या नहीं।

नोट- अगर आपका पैन और आधार अभी लिंक नहीं हुआ है तो तुरंत करें, नहीं तो आपको PAN इनवैलिड हो जाएगा।