How to book local train and platform tickets using UTS app: अनारक्षित टिकटों की आसान बुकिंग और टिकट काउंटर्स पर लगने वाली लंबी लाइन को खत्म करने के लिए भारतीय रेलवे ने कुछ महीनों पहले अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम (UTS) मोबाइल ऐप्लिकेशन लॉन्च किया था। बता दें कि यूटीएस मोबाइल टिकट ऐप्लिकेशन को भारतीय रेलवे- Centre for Railway Information Systems (CRIS) द्वारा ही डिवेलप किया गया है। यह ऐप ऐंड्रॉयड, विंडोज और iOS वर्जन पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।
यूटीएस मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक करने के इस तरीके से रेलवे स्टेशन पर लगने वाला बहुत सारा वक्त बच जाता है। इस ऐप को फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप को लेकर यूजर एक्सपीरियंस काफी बेहतर रहा है और Google Play Store पर इसे 4.5 रेटिंग मिली है। अभी तक इस ऐप को 10 मिलियन से ज्यादा बार गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा चुका है।
यूटीएस मोबाइल ऐप की सर्विसेज कैसे इस्तेमाल करें: How to avail UTS mobile app service
यूटीएस मोबाइल ऐप्लिकेशन सर्विसेज का इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों के पास मोबाइल पर अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। इस ऐप टिकट बुकिंग के लिए दो मोड्स -पेपरलेस (Paperless) और पेपर (Paper) उपलब्ध हैं। पेपरलेस टिकट बुकिंग के लिए स्मार्टफोन में GPS इनेबल होना चाहुए और यूजर स्टेशन परिसर व रेलवे ट्रैक से दूर रहना चाहिए।
पेपर टिकट बुकिंग के लिए यूजर्स को ATVM/CoTVM किओस्क या जनरल बुकिंग काउंट से बोर्डिंग से पहले प्रिंटआउट लेना जरूरी है।
यूटीएस मोबाइल ऐप्लिकेशन पर रजिस्ट्रेशन करने का तरीका: Registration process on UTS mobile application
यूटीएस मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के बाद यूजर्स को इस ऐप पर रजिस्टर करना होता है। इसके लिए मोबाइल नंबर, नाम, पासवर्ड, जेंडर और जन्मतिथि जैसी जानकारी देनी होती है। इन सभी डिटेल्स को एंटर करने के बाद यूजर्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) आएगा। सफल रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के बाद यूजर के मोबाइल फोन पर एक SMS भेज दिया जाएगा।
यूटीएस मोबाइल ऐप के जरिए पेपरलेस टिकट बुक करने का तरीका: How to book paperless tickets using UTS mobile app
-रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद यूजर्स को सर्विसेज का फायदा उठाने के लिए यूजरआईडी पासवर्ड के साथ लॉगइन करना होगा।
-इसके बाद आपको ऐप में Normal Booking, Quick Booking, Platform Booking, Season Booking और QR Booking जैसे कई ऑप्शन मिलेंगे।
-डेली जर्नी के लिए आप Normal Booking या Quick Booking पर क्लिक करें। जबकि प्लेटफॉर्म टिकट की बुकिंग के लिए Platform Booking पर क्लिक करना होगा।
-नॉर्मल बुकिंग के लिए यूजर को Book and Travel (Paperless) ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और इसके बाद Depart from station और destination station जैसी डिटेल्स भरनी होंगी।
-इसके अलावा यूजर्स को यात्रियों की डिटेल्स एंटर करनी होगी और फिर पेमेंट प्रोसेस पूरा करना होगा।
-पेमेंट पूरी करने के बाद मोबाइल स्क्रीन पर टिकट जेनरेट हो जाएगा।
-बता दें कि पेपरलेस टिकट को रद्द या कैंसिल करने का ऑप्शन नहीं मिलता है। यूजर TTE को अपना टिकट ऐप के Show Ticket फीचर में जाकर दिखा सकते हैं।