Google Drive Backup :गूगल ने अपना ड्राइव मैनुअल बैकअप फीचर लॉन्च कर दिया है। इस फीचर की मदद से आप फोन बिना चार्ज लगाए और बिना वाई-फाई के बैकअप ले सकते हैं। इससे पहले गूगल ड्राइव बैकअप लेने के लिए आपको फोन को चार्ज लगाना पड़ता था और इसके बाद वाई-फाई की मदद से बैकअप लेना पड़ता था। ऐसे में कई बार फोन चार्ज हटने पर या वाई-फाई डिसेबल होने पर यह बैकअप रूक जाता था, लेकिन अब आपको इस तरह की कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। हालांकि, गूगल के इस नए फीचर की मदद से आप गूगल ड्राइव पर मैन्युअल तरीके से अपने फोन या टैबलेट के डेटा का बैकअप ले पाएंगे। आपको बता दें यह विकल्प फिलहाल एंड्रॉइड 9.0 पाई के लिए उपलब्ध नहीं है। इस फीचर का इस्तेमाल एंड्रॉइड 9.0 पाई से पुराने वाले वर्जन में उपयोग कर सकते हैं।

9टू5गूगल की शुक्रवार की रिपोर्ट में बताया गया ट्विटर यूजर एलेक्स क्रुगर ने इस फीचर पर सबसे पहले गौर किया। उन्होंने बताया कि सभी तरह के एंड्रायड डिवाइसों के बैकअप सेटिंग्स में एक नया ‘बैकअप नाऊ’ बटन आया है। यह फीचर 2014 में जारी एंड्रायड मार्शमैलो ओएस पर चल रहे डिवाइसों के लिए भी जारी किया गया है। गूगल द्वारा मैनुअल बैकअप फीचर जारी करने का सबसे पहले अगस्त में अनुमान लगाया गया था।

Image result for google drive indian express

मैन्युअल रूप से एंड्रॉइड पर गूगल ड्राइव पर डेटा बैकअप कैसे करें –

1.अपने स्मार्टफोन के सेटिंग्स विकल्प पर जाएं, इसके बाद गूगल सेटिंग में जाएं और वहां क्लिक करें।

2. इसके बाद आपके सामने बैकअप नाऊ का ऑप्शन दिखाई देगा।

3. इसके बाद बैकअप नाऊ ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. इस ऑफ्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने मोबाइल डेटा द्वारा बैकअप होने का आप्शन आएगा। इस पर ओके करें।

5. इसके बाद आपके फोन के डेटा की कॉपी ड्राइव पर बन जाएगी।