सरकार ने आज के समय में आपके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स बनाना आसान बना दिया है। अब आप घर बैठे ही वोटर आईडी, आधार, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट जैसे जरूरी दस्तावेज बना सकते हैं और सरकारी दफ्तरों के चक्कर से बच सकते हैं। अगर आपने अब तक इन दस्तावेजों को नहीं बनवाया है तो आसानी से इन दस्तावेजों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, आज हम आपको इसके लिए प्रोसेस बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं…

आधार के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

– सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं।
– वहां “My Aadhaar” सेक्शन में “Book an Appointment” का विकल्प चुनें।
– अब आपको अपना शहर और नजदीकी आधार सेवा केंद्र चुनना होगा।
– इसके बाद “New Aadhaar” का विकल्प चुनें।
– आपसे नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर जैसी जानकारी मांगी जाएगी।
– इसके बाद मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिससे आपकी जानकारी वेरिफाई होगी।
– आपको पहचान, पते और जन्मतिथि से जुड़े डॉक्यूमेंट्स की जानकारी भरनी होगी।
– आपको इन डॉक्यूमेंट्स को फिजिकल रूप में अपॉइंटमेंट के दिन लेकर जाने होंगे।
– अब आप अपनी सुविधा के मुताबिक, डेट और समय स्लॉट बुक कर सकते हैं। आपको इस दिन आधार केंद्र जाकर बायोमेट्रिक डिटेल्स देनी होगी।

पलक झपकते ही पूरा Netflix मोबाइल में! जापान ने बनाया दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट

वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

– नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nvsp.in/ पर जाएं।
– यह आपको खुद को रजिस्टर करना होगा।
– अब लेफ्ट साइड में दिख रहे ऑप्शन में सबसे पहले वाले रजिस्टर फोर न्यू इलेक्टर पर क्लिक करें।
– आपके सामने फॉर्म खुलेगा, उसको भरकर सब्मिट करें।
– इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
– अब मोबाइल पर आपके निर्वाचन क्षेत्र के अधिकारी का वेरिफिकेशन के लिए कॉल आएगा।
– इसके बाद बूथ लेवल अधिकारी आपके घर आएगा और आपके डॉक्यूमेंट की जांच करेगा।
– बूथ लेवल अधिकारी आपसे उन डॉक्यूमेंट्स की हार्डकॉपी ले जाएगा जो आपने ऑनलाइन सबिमट किए थे।
– वेरीफिकेशन के बाद एक महीने के अंदर ही आपका वोटर आईडी आपके घर भेज दिया जाएगा।

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

– आधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाएं।
– यह पर ‘Online Services’ में जाएं और Driving Licence Related Services पर क्लिक करें।
– अब जिस राज्य में आप रहते हैं, उसे सिलेक्ट करें।
– इसके बाद ‘Learner’s Licence Application’ पर क्लिक करें
– यह पर लिखे दिशा-निर्देश को पढ़ें और मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
– इसके बाद learner’s licence ऐप्लिकेशन फॉर्म को भरें और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
– अब टेस्ट की तारीख चुनें और पेमेंट प्रोसेस करें।

आपके राज्य में अगर लर्निंग लाइसेंस ऐप्लिकेशन पूरी तरह से ऑनलाइन है तो आपको आधार ऑथेंटिकेशन ऑप्शन चुनना होगा। आपको लर्निंग लाइसेंस के लिए आपको RTO जाने की जरूरत नहीं है।

अमीर बनने का शॉर्टकट क्या है? ChatGPT ने दिया ऐसा जवाब कि पैसों की हो सकती है बरसात

ई-पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

– सबसे पहले आप आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://eportal.incometax.gov.in पर जाएं।
– यह पर आप ‘इंस्टेंट ई-पैन’ के विकल्प पर क्लिक करें।
– अब आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा।
– इसके बाद आप ‘कंटिन्यू’ (Continue) के विकल्प पर क्लिक करें।
– अब आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नबंर पर एक OTP आएगा, इसे दर्ज करें।
– इसके बाद नियम एवं शर्तों को मानने वाले बॉक्स पर क्लिक करें।
– अब आपके सामने आपकी पर्सनल जानकारी आएगी और इसे वेरीफाई करके ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
– इसके बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपका पैन नंबर होगा।
– ई-पैन कार्ड नंबर आम तौर पर 10 मिनट के भीतर ही जनरेट हो जाता है।

ई-पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

– सबसे पहले आपको पासपोर्ट सेवा के ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्‍टर करना होगा।
– अब आपको अपने आईडी से लॉग-इन करें।
– लॉगिन करने के बाद आपको “Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport” का विकल्‍प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
– अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो फ्रेश का ऑप्‍शन और अगर पहले से पासपोर्ट है, तो ‘Reissue’ का ऑप्शन सिलेक्ट करें।
– इसके बाद आप मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और ऑनलाइन फीस पे करें।
– फीस पे करने के बाद आपका अपॉइंटमेंट बुक को हो जाएगा।
– आप ऐप्‍लीकेशन रिसिप्‍ट को सेव रख लें।
– आपको अब तय डेट पर अपने डॉक्‍युमेंट्स लेकर PSK या RPO के पास जाना होगा।
– वह पर सारी प्रोसेस पूरी होने के बाद आपके घर के पते पर ई-पासपोर्ट भेज दिया जाएगा।