आधार कार्ड की मौजूदा समय में अहमियत को नकारा नहीं जा सकता है और इसके बगैर बहुत से सरकारी काम को पूरा भी नहीं किया जा सकता है। आधार कार्ड के पेपर वाले रूप को हम सभी जानते हैं, जो आधार कार्ड बनाने वाली संस्था UIDAI (Unique Identification Authority of India) घर के पते पर पोस्ट के माध्यम से भेजती है। लेकिन क्या आप इसके सभी रूप को जानते हैं।
वैसे तो आधार नंबर एक ही होता है, लेकिन आधार कार्ड के पेपर वाले रूप के अलावा भी कई रूप हैं, जिन्हें अधिकतर लोग जानते हैं। पेपर वाला आधार कार्ड गुम हो सकता है या फिर किसी कारण से खराब हो सकता है, लेकिन इसके अन्य रूप जल्दी से खराब नहीं होती हैं और वह कागज वाले आधार की तुलना में ज्यादा चलते हैं और अच्छी कंडिशन में रहते हैं। इतना ही नहीं उन्हें संभालकर रखना काफी आसान होता है। आइये एक-एक करके जानते हैं कि आधार कार्ड कितने प्रकार में आता है।
पेपर आधार कार्ड
UIDAI घर पर पोस्ट की मदद से जो आधार कार्ड भेजती है, उसके बार में हम सबी जानते हैं। यह एक मोटे रंगीन कागज पर तैयार किया जाता है। इस पर आधार नंबर, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर और घर के पते की जानकारी प्रिंट की जाती है। इसकी उम्र सीमा बढ़ाने के लिए कई लोग इसपर लेमिनेशन भी करवा लेते हैं।
PVC आधार कार्ड
पीवीसी आधार कार्ड एक कॉम्पैक्ट साइज का आधार कार्ड है। इसका साइज एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ट की तरह ही होता है। साथ ही इसमें होलोग्राम और क्यूआर कोड आदि भी लगाए जाते हैं। इस आधार कार्ड को UIDAI की वेबसाइट पर जाकर सिर्फ 50 रुपये अदा करके घर मंगवा सकते हैं। इस पर फोटो, आधार नंबर, पता, डेट ऑफ बर्थ और जेंडर की जानकारी दी गई होती है।
e-Aadhaar
ई आधार का मतलब इलेक्ट्रोनिक आधार कॉपी है, जो पासवर्ड की सुरक्षा के साथ आती है। इसे यूजर्स फोन में या फिर अन्य किसी डिवाइस में सुरक्षित करके रख सकता है और इसे मुफ्त में UIDAI वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही ई आधार के पासवर्ड के संकेत भी यहीं से प्राप्त होते हैं। यह ठीक पेपर आधार कार्ड की तरह ही होता है।
m-Aadhaar
m-Aadhaar एक प्रकार के मोबाइल आधार है, जो मोबाइल ऐप के अंदर सुरक्षित रहता है। इस एप को मुफ्त में गूगल प्लेस्टोर से इंस्टॉल किया जाता है। इस एप में आधार नंबर की डिटेल एक बार भरकर उसे सेव की जा सकती है।
बताते चलें कि m-Aadhaar मोबाइल में ही QR कोड के रूप में सुरक्षित रहता है और जरूरत पड़ने पर QR कोड को स्कैन कर आधार कार्ड को देखा जा सकता है। या फिर m-Aadhaar का मोबाइल पर स्क्रीनशॉट लेकर प्रिंट आउट ले सकते हैं।