WhatsApp Status लगाना अधिकतर लोगों को पसंद होता है लेकिन कई बार हम अपना स्टेट्स कुछ चुनिंदा लोगों से छिपाना भी चाहते हैं, ताकि हमारी प्राइवेसी बनी रहे। आज हम आपको व्हाट्सएप के कुछ खास फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।

व्हाट्सएप हाल ही में व्हाट्सएप अपनी प्राइवेसी पॉलिसी 2021 को चर्चा में चल रहा है। लेकिन अभी भी व्हाट्सएप का एक बड़ा यूजरबेस है और यह भारत में काफी लोकप्रिय है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं व्हाट्सएप के 4 खास टिप्स के बारे में। (इसे भी पढ़ेंः व्हाट्सएप पर पर्सनल चैट कैसे करें हाइड, जानें प्रोसेस)

How can I hide my WhatsApp status from some contacts?

व्हाट्सएप के कुछ कॉन्टैक्ट से अपना स्टेट्स छिपाने के लिए एंड्रॉयड फोन यूजर्स को व्हाट्सएप की सेटिंग्स में बदलाव करना होगा। इसके लिए व्हाट्सएप ओपेन करें। इसके बाद ऐप की सेटिंग्स में जाएं। अब अकाउंट पर जाएं और वहां दिए गए प्राइवेसी पर क्लिक करें। इसमें आपको स्टेट्स का ऑप्शन नजर आएगा। (इसे भी पढ़ेंः व्हाट्सएप को करें फिंगरप्रिंट से सुरक्षित, जानें प्रोसेस)

स्टेटस में दिखेंगे 3 विकल्प आएंगे नजर

स्टेट्स के अंदर आपको तीन विकल्प नजर आएंगे, जिनमें सबसे पहला माय कॉन्टैक्ट है, दूसरा माय कॉन्टैक्ट एक्सेप्ट और तीसरा ऑनली शेयर विद विद है।

  1. सबसे पहले विकल्प को चुनने के बाद स्टेटस सिर्फ वही लोग देख पाएंगे, जो आपकी कॉन्टैक्ट बुक में शामिल हैं।
  2. दूसरे नंबर का विकल्प चुनने से आप उन लोगों को ब्लॉक कर सकते हैं, जो आपका स्टेट्स देख नहीं पाएंगे।
  3. तीसरे विकल्प की मदद से स्टेटस सिर्फ वही लोग देख पाएंगे, जिनका नाम आप सिलेक्ट करेंगे।

मैसेज पढ़ने के बाद भी सामने वाले को नहीं चलेगा पता

व्हाट्सएप की प्राइवेसी सेटिंग्स में एक Read Receipts नाम का भी ऑप्शन है। इसे अगर आप ऑफ कर देंगे तो सामने वाले के प्राप्त मैसेज पढ़ने के बाद भी उसके पास ब्लू टिक नहीं बनेगा। हालांकि इस फीचर को ऑफ करने से आपको भी रीड रिपोर्ट प्राप्त नहीं होगी।