Honor Pad X8 Launched: ऑनर ने भारत में अपना Honor Pad X8 टैबलेट को नए वेरियंट में उपलब्ध करा दिया है। लेटेस्ट ऑनर पैड एक्स8 के नए मॉडल में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। डिवाइस के साथ एक फ्लिप कवर साथ आता है। इससे पहले Honor का यह टैबलेट 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध था। ऑनर पैड एक्स8 में 10.1 इंच बड़ी स्क्रीन दी गई है। आपको बताते हैं नए पैड एक्स8 की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Honor Pad X8 (4GB + 64GB) price

ऑनर पैड एक्स8 में ऐमजॉन इंडिया पर 11,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा, ऐमजॉन से SBI क्रेडिट कार्ड EMI के जरिए खरीदने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (1,750 रुपये तक) मिल जाएगा।

Honor Pad X8 specifications

ऑनर पैड एक्स8 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT8786 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। अभी भारत में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को उपलब्ध कराए जाने से जुड़ी जानकारी नहीं है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

Honor Pad X8 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड Magic UI 4.0 के साथ आता है। टैबलेट को बनाने में ऐल्युमिनियम बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। इस टैबलेट में ड्यूल स्पीकर्स दिए गए हैं। पैड एक्स8 Honor Histen साउंड इफेक्ट सपोर्ट करता है ताकि बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस मिल सके। डिवाइस को पावर देने के लिए 5100mAh की बैटरी दी गई है।

Honor Pad X8 में 10.1 इंच एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो (1920 x 1200 पिक्सल) रेजॉलूशन के साथ आती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 और पिक्सल डेनसिटी 223 PPI है। हैंडसेट का डाइमेंशन 40.2 × 159 × 7.55mm और वज़न 460 ग्राम है। टैबलेट का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 80.6% प्रतिशत है। डिस्प्ले मल्टी-टच सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए ऑनर पैड एक्स8 में ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस टैबलेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं दिया गया है।