ब्लूटूथ स्पीकर एक ऐसी डिवाइस है जो पोर्टेबल होने के चलते इस्तेमाल करने में बेहद सुविधाजनक है। बाजार में अब कई ऐसी कंपनियां हैं जो किफायती दाम पर ब्लूटूथ स्पीकर्स लॉन्च कर रही हैं। अगर आप भी अपने लिए एक ऐसा स्पीकर चाहते हैं जो बजट दाम में आ जाए लेकिन फीलिंग पार्टी स्पीकर का दे तो आप Honeywell Trueno U300 के बा में सोच सकते हैं। हनीवेल ने कुछ समय पहले ही 20W साउंड आउटपुट वाला नया ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है। हनीवेल ट्रूनो यू300 का दाम 3000 रुपये से कम है। आपको बताते हैं इस अफॉर्डेबल ब्लूटूथ स्पीकर की सभी खूबियों व कमियों के बारे में…
जंबो बैटरी वाला स्मार्टफोन! Vivo Y300 Pro में है 6500mAh बड़ी बैटरी, जानें दाम व सारे फीचर्स
आपको बता दें कि रिटेल बॉक्स में कंपनी ने स्पीकर के साथ एक टाइप-सी केबल और 3.5mm की AUX केबल साथ दी है। यानी आप इस ब्लूटूथ डिवाइस को अपने फोन व लैपटॉप के साथ कनेक्ट कर म्यूजिक सुन सकते हैं। यह स्पीकर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा ऐमजॉन इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Honeywell Trueno U300: डिजाइन
हनीवेल ने इस स्पीकर को ब्लैक थ्रेड टेक्स्चर के साथ बनाया है जिसके चलते यह देखने में आकर्षक लगता है। स्पीकर पर Honeywell की ब्रैंडिग है। स्पीकर में ऊपर की तरफ आपको वॉल्यूम, प्लेबैक, पावरन ऑन व ऑफ के लिए चार बटन दिए गए हैं।
इस किफायती ब्लूटूथ स्पीकर के रियर पर ट्वीन बेस रेडिएटर्स मिलते हैं। इसके अलावा आपको टाइप-सी पोर्ट, AUX पोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और यूएसबी पोर्ट भी डिवाइस के पिछले हिस्से पर मिलेंगे। इन पोर्ट्स को धूल से बचाने और सेफ रखने के लिए एक रबर जैसा कवर मिलता है। रबर से बने इस कवर भी कंपनी की ब्रैंडिंग है। सबसे खास है कि कंपनी ने स्पीकर में एक प्रीमियम क्लॉथ बैंड दिया है जो लाल रंग का है। इस बैंड से स्पीकर को कैरी करना आसान रहता है। बैंड काफी मजबूत है और हाथ में डालकर आप इसे कैरी करेंगे तो आपको चिंता नहीं होगी।
हनीवेल ट्रूनो यू300 के स्पीकर का डिजाइन बढ़िया है और सिंपल होने के चलते रूम में रखे होने पर यह क्लासी लुक देता है।
Honeywell Trueno U300: साउंड क्वालिटी
ब्लूटूथ स्पीकर में सबसे ज्यादा मायने साउंड क्वॉलिटी की होती है। फुल वॉल्यूम पर साउंड क्वॉलिटी काफी बढ़िया रहती है। और एक छोटे कमरे मे डांस सॉन्ग प्ले करने पर यह एकदम लाउड और क्लियर पार्टी साउंड ऑफर करता है। 78mm डुअल ड्राइवर्स और 20W ऑडियो आउटपुट के साथ Honeywell Trueno U300 स्पीकर बेहतरीन साउंड क्वॉलिटी ऑफर करता है।
Honeywell Trueno U300: बैटरी लाइफ
4500mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आने वाले इस स्पीकर को लेकर कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में बैटरी 13 घंटे तक चल जाएगी। हालांकि, रियल-टाइम टेस्टिंग में यह स्पीकर 11.30 घंटे तक चल जाता है। यानी बैटरी बैकअप काफी अच्छा है और एक सिंगल चार्ज में आप आराम से 2-3 पार्टी तो निपटा ही सकते हैं।
स्पीकर की बैटरी को चार्ज करने में लगभग 2 घंटे 45 मिनट का वक्त लगता है।
Honeywell Trueno U300: 3000 से कम में कैसा ऑप्शन?
हनीवेल के इस स्पीकर का दाम 2,799 रुपये है और बैटरी लाइफ, साउंड क्वॉलिटी काफी बेहतर है। हालांकि, इसका वजन थोड़ा ज्यादा है तो आप कार में तो इसे आराम से कैरी कर सकते हैं लेकिन बस या ट्रेन में आपको थोड़ी मुश्किल आ सकती है। लेकिन जबरदस्त साउंड क्वॉलिटी के चलते इतना तो झेला जा सकता है। कंपनी चार्जिंग टाइम को थोड़ा और ऑप्टिमाइज़ कर कम कर सकती थी।
3000 रुपये से कम में क्लियर साउंड क्वॉलिटी, बेहतरीन लुक और डुअल ड्राइवर्स व रेडिएरटर्स के साथ हनीवेल का यह स्पीकर खरीदा जा सकता है। हालांकि, वजन इसकी एक बड़ी खामी है लेकिन बैटरी बैकअप इसकी सबसे बड़ी खूबियों में से एक है।