देश की जानीमानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। जिनको कंपनी Vida ब्रांड के तहत बाजार में पेश कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हीरो मोटोकॉर्प अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को हीरो ब्रांड नहीं दे सकती। क्योंकि हीरो मोटोकॉर्प के मालिक पवन मुंजाल के भतीजे और हीरो इलेक्ट्रिक के डायरेक्टर नवीन मुंजाल के पास इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए हीरो ब्रांड को इस्तेमाल करने के अधिकार हैं।

दोनों के बीच हुआ है समझौता – जुलाई 2021 में आई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2010 में चाचा-भतीजे पवंन मुंजाल और नवीन मुंजाल के परिवार के बीच एक एग्रीमेंट हुआ था। जिसमें कहा गया था कि, हीरो मोटोकॉर्प अगर इलेक्ट्रिक वाहन के सेगमेंट में एंट्री करती है तो वह हीरो ब्रांड का इस्तेमाल नहीं करेगी। दूसरी ओर हीरो इलेक्ट्रिक पेट्रोल से चलने वाले वाहनों के सेगमेंट में एंट्री करती है। तो वह हीरो ब्रांड का इस्तेमाल नहीं करेंगे। आइए जाते हैं हीरो मोटोकॉर्प की पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर आखिर कब तक लॉन्च होगा।

Vida नाम से किए 6 रजिस्ट्रेशन – Rushlane.com की रिपोर्ट के अनुसार हीरो मोटोकॉर्प ने Vida ब्रांड को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए एप्लिकेशन दी है। जिसमें कंपनी ने Vida Electric, Vida EV, Vida Mobility, Vida MotoCorp, Vida Scooters और Vida Motorcycles नाम को भी रजिस्टर कराने की एप्लिकेशन सबमिट की है। ऐसे में माना जा रहा है कि, हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक वाहन के सेगमेंट में Vida नाम से एंट्री करेगी।

अगले साल लॉन्च होगा हीरो मोटोकॉर्प का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर – हीरो मोटोकॉर्प 2022 में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इसके प्रोटोटाइप की पहली झलक कंपनी की 10वीं सालगिराह के मौके पर एक वर्चुअल इवेंट में दिखाई थी। जिसके बाद से ही बाजार में हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: बजट में लॉन्‍च हुई Darwin की तीन Electric Scooter, एक बार चार्ज करने पर देगी 120 km तक की रेंज

इसके अलावा, इसी साल कंपनी ने ताइवान की एक ईवी कंपनी Gogoro से भी साझेदारी की थी। तब से यह माना जा रहा था कि हीरो का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Gogoro इलेक्ट्रिक स्कूटर का रीब्रांडेड वर्ज़न ही होगा। हालांकि, वर्चुअल इवेंट में दिखाया गया प्रोटोटाइप Gogoro की लाइनअप में मौजूद सभी स्कूटर के काफी अलग है। Hero और Gogoro के बीच की साझेदारी मुख्य रूप से बैटरी स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को स्थापित करने पर फोकस कर सकती है।