देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में अगर आपको कोई विश्वसनीय कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को ईएमआई ऑप्शन में देने को तैयार हो तो आपके लिए इससे बढ़िया और क्या बात होगी। दरसअल यहां हम आत कर रहे है हीरो इलेक्ट्रिक के Optima इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसे आप केवल 1,665 रुपये की EMI पर अपने घर लेकर आ सकते हैं। आइए जानते है पूरा ऑफर।
Hero Electric Optima पर ऑफर – हीरो ऑप्टिमा इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस 51,440 से शुरू होकर 67,440 रुपये तक है। अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 5 हजार रुपये का डाउन पेमेंट करके खरीदते हैं तो 36 महीने के लिए आपको 1,665 रुपये की EMI देनी होगी।
Hero Electric Optima के फीचर्स – हीरो इलेक्ट्रिक ने इस ई-स्कूटर में 51.2 V, 30 Ah लीथियम आयन बैटरी पैक दिया है। जो ऑप्टिमा इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में 85 किमी तक की रेंज देता है। वहीं इस स्कूटर में लो-बैटरी इंडिकेटर भी दिया है। जिसके इंडिकेट करने पर आप इसे चार्ज कर सकते है। वहीं हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा में आपको फ्रंट में टेलीस्कोपिक संस्पेशन मिलेगा।
अगर इसे दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको Combi Brake System मिलेगा, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजीटल कंसोल, एंटी थेफ्ट अलार्म, डिजिटल क्लॉक और हैंडलाइट, टेल लाइट और इंडिकेटर में ब्लब मिलेगा।
Hero Electric Optima के स्पेसिफिकेशन – हीरो इलेक्ट्रिक ने ऑप्टिम ई-स्कूटर में 250W की हब मोटर दी है। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पुश बटन से स्टॉर्ट किया जा सकता है और इसमें आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। वहीं इसके ब्रेक की बात करें तो फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक मिलेंगे। हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा को फुल चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है।