Happy Diwali 2024 WhatsApp Wishes, Laxmi Ganesh Ji Stickers, GIF, Download: भारत में जिस एक त्योहार का लोगों को सबसे ज्यादा इंतजार रहता है, वो है दिवाली। इस बार रोशनी का यह त्योहार कल यानी 31 दिसंबर को है। लोग इस दिन अपने घरों में दीपक-मोमबत्तियां और लाइटिग करते हैं। घरों को फूलों से सजाया जाता है। रोशनी के इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन देवी लक्ष्मी और बुद्धि के देवता गणेश जी की पूजा एक साथ की जाती है। ऑफलाइन इस त्योहार को मनाने के साथ ही ऑनलाइन भी अब दिवाली पर लोग जमकर स्टेटस शेयर करते हैं। अगर आप व्हाट्सऐप पर लक्ष्मी-गणेश जी के स्टिकर्स स्टेटस या मैसेज में शेयर करना चाहतें है तो हम आपको बता रहे हैं व्हाट्सऐप स्टिकर डाउनलोड करने का पूरा तरीका…
Happy Diwali 2024 WhatsApp Laxmi-Ganesh Ji Stickers: गणेश-लक्ष्मी जी के व्हाट्सऐप स्टिकर्स डाउनलोड करने का तरीका
सबसे पहले ऐंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर (आईफोन यूजर्स ऐप स्टोर) पर जाएं।
अब सर्च बार में “Diwali Stickers for WhatsApp” लिखें और सर्च करें।
यहां आपको कई सारे गणेश-लक्ष्मी जी के स्टिकर पैक के ऑप्शन दिख जाएंगे। ज्यादा रेटिंग और अच्छे रिव्यू वाला ऐप डाउनलोड कर लें।
अब ऐप से अपना पसंदीदा दिवाली स्टिकर पैक चुनें और इसे व्हाट्सऐप में एड कर लें।
एक बार एड हो जाने के बाद व्हाट्सएप में माई स्टिकर्स टैब में स्टिकर सर्च करें।
पैक से एक स्टिकर चुनें, + (जोड़ें बटन) पर टैप करें, और व्हाट्सऐप में एड पर टैप करके कन्फर्म करें।
अब, आप दोस्तों और परिवार को अपने पसंदीदा लक्ष्मीजी और गणेशजी के स्टिकर भेजकर उत्सव की शुभकामनाएं दे सकते हैं।