Happy Bhai Dooj 2024 Wishes WhatsApp Status Video (भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं व्हाट्सएप स्टेटस): 5 दिनों तक चलने वाले दिवाली का पर्व इस बार 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को मनाया गया। धनतेरस के दिन शुरू होने वाले इस पर्व से पहले नरक चतुर्दशी यानी छोटी दिवाली होती है। तीसरे दिन धूमधाम से देशभर में दिवाली मनाई जाती है। वहीं चौथे दिन गोवर्धन पूजा तो पांचवे दिन भाईदूज का त्योहार मनाया जाता है। हिन्दू धर्म में इस पर्व का खास महत्व है। भाई दूज के दिन बहनें अपने भाइयों का तिलक कर उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगती हैं, उनका मुंह मीठा कराती हैं और भाई अपनी बहनों को कोई तोहफा देकर उनके विश्वास को हमेशा बनाए रखने का वादा करते हैं।
भाई दूज पर भी लोग एक-दूसरे को ढेरों बधाइयां देकर करते हैं। आज हम आपके लिए भाई दूज के कुछ चुनिंदा बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें सोशल मीडिया, व्हाट्सऐप और फेसबुक के जरिए आप अपनों को भेज सकते हैं। आप चाहें तो व्हाट्सऐप स्टेटस वीडियो भी शेयर कर सकते हैं।
भाईदूज के मौके पर आप अगर अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर वीडियो लगाना चाहते हैं तो तरीका बेहद आसान है। आप चाहें तो अपने फोन के कैमरे से शॉर्ट वीडियो शूट करके स्टेटस लगा सकते हैं। इसके अलावा, कई ऑनलाइन फोटो-वीडियो प्लेटफॉर्म भी हैं जिन पर उपलब्ध फ्री फोटो और वीडियो डाउनलोड करके अपने व्हाट्सऐप स्टेटस के तौर पर लगा सकते हैं। Pixelr, freepik और Pinterest जैसे कई प्लेटफॉर्म पर फ्री वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा देते हैं।
बहन चाहे भाई का प्यार
नहीं चाहे महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार
Happy Bhai Dooj
लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार!!
भाई दूज की शुभकामनाएं…
बहन चाहे भाई का प्यार
नहीं चाहे महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार।
हैप्पी भाई-दूज।
ना सोना ना चांदी,
ना कोई हाथी की पालकी,
बस मेरे से मिलने आओ भाई,
प्रेम से बने पकवान खाओ भाई!!
भाई दूज की शुभकामनाएं…
बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है
भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है
भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज
Happy Bhai Dooj 2024 WhatsApp Images Status



