नई दिल्ली में आज यानी 3 सितंबर 2025 से GST काउंसिल की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में पहले से मौजूद टैक्स स्लैब को और आसान बनाने व जीएसटी रेट में कटौती पर चर्चा की जा रही है। जीएसटी सुधार के लिए हो रही यह बैठत काफी अहम है और आम लोगों की निगाहें इस पर इसलिए टिकी हैं। जीएसटी परिषद की बैठक के बाद हर दिन इस्तेमाल होने वाली चीजों से लेकर होम अप्लायंसेज जैसे टीवी, एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन आदि की कीमतें कम हो सकती हैं। जी हां, दिवाली जैसे बड़े त्योहार से पहले अगर ऐसा होता है तो आम लोगों को निश्चित तौर पर राहत मिलेगी। आपको बताते हैं अभी इन चीजों पर कितना टैक्स लगता है और सुधार के बाद जिन्हें किस टैक्स स्लैब में रखा जा सकता है…

जीएसटी सुधार: सिर्फ दो टैक्स स्लैब के संकेत

15 अगस्त 2025 को पीएम मोदी द्वारा जीएसटी सुधार के ऐलान के बाद लगातार टैक्स स्लैब को लेकर कई रिपोर्ट्स आई हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि अभी जीएसटी की 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत की दरों को खत्म कर दिया जाएगा और जीएसटी के नए सिस्टम में सिर्फ 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत स्लैब ही होगी।

GST: टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव की तैयारी, दो दिवसीय जीएसटी काउंसिल बैठक शुरू, जानें क्या रहेगा मुख्य एजेंडा

इसका सीधा सा मतलब यह है कि जो प्रोडक्ट अभी 28 प्रतिशत टैक्स स्लैब में आते हैं, उन पर 18 प्रतिशत टैक्स लगेगा। वहीं 18 प्रतिशत जीएसटी वाले सामानों को 5 प्रतिशत टैक्स स्लैब में लाया जा सकता है।

आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जारी जीएसटी काउंसिल की बैठक दो दिन यानी 3 व 4 सितंबर को चलेगी। इसके बाद जीएसटी टैक्स स्लैब को लेकर फैसला किया जाएगा।

जीएसटी की पाठशाला: GST क्या है? आसान भाषा में समझें पूरी जानकारी

फ्रिज और वॉशिंग मशीन कितने सस्ते होंगे?

आपको बता दें कि अभी फ्रिज और वॉशिंग मशीन खरीदने पर ग्राहकों को 18 प्रतिशत जीएसटी देना पड़ता है। और अगर नए जीएसटी सिस्टम में इन्हें 5 प्रतिशत स्लैब में शामिल किया जाता है तो सीधे तौर पर 13 प्रतिशत कम जीएसटी लगेगा। जिसका मतलब है कि इन घरेलू सामानों की कीमत कम हो जाएगी और टैक्स रेट घट जाएगा।

स्मार्ट टीवी कितने सस्ते होंगे?

गौर करने वाली बात है कि 43 इंच से बड़ा स्मार्ट टीवी, अभी 28 प्रतिशत जीएसटी में शामिल है। और अगर टीवी को 18 प्रतिशत टैक्स स्लैब में लाया जाता है तो बाजार में टीवी की कीमतें करीब 10 प्रतिशत तक कम हो जाएंगी। यानी अनुमान के मुताबिक, टीवी का प्राइस करीब 3-4000 रुपये तक कम हो सकता है।

AC कितना सस्ता होगा?

अभी एयर कंडीनशनर यानी एसी खरीदने पर 28 प्रतिशत जीएसटी वसूला जाता है। अगर इसे 18 प्रतिशत के टैक्स स्लैब में लाया जाता है तो AC की कीमत में सीधे तौर पर 6-7 प्रतिशत से ज्यादा की कमी देखने को मिल सकती है। नए स्लैब में शामिल होने के बाद एसी की कीमतों में 2000-4000 रुपये की गिरावट हो सकती है।