Google Pixel 6a स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग गुरुवार से भारत में शुरू हो गई है। हैंडसेट को सबसे पहले Google i/O में लॉन्च किया गया था। Google के इस मिड-रेंज फोन को बाजार में पहले से मौजूद कई स्मार्टफोन्स से टक्कर मिलेगी। गूगल पिक्सल फोन की सबसे अहम खासियत है- सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस और नया Tensor चिपसेट। 40000 रुपये के आसपास लॉन्च हुए इस फोन को हाल ही में लॉन्च होने वाले Nothing Phone (1) से भी कड़ी चुनौती मिलेगी। नथिंग का फोन अब ओपन सेल में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। करते हैं गूगल पिक्सल 6ए और नथिंग फोन (1) की तुलना। जानते हैं कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज से कौन सा फोन खरीदना है बेहतर ऑप्शन।
Google Pixel 6a vs Nothing Phone (1) Price in India
गूगल पिक्सल 6ए स्मार्टफोन को 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 43,999 रुपये है। नथिंग फोन (1) तीन रैम व स्टोरेज वेरियंट में मिलता है। इसके 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 32,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 35,999 रुपये में आता है। फोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 38,999 रुपये है।
Google Pixel 6a vs Nothing Phone (1) Display
पिक्सल 6ए स्मार्टफोन में 6.1 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। वहीं नथिंग फोन (1) में 6.55 इंच ओलेड डिसप्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है।
Google Pixel 6a vs Nothing Phone (1) Performance and UI
गूगल पिक्सल 6ए स्मार्टफोन में गूगल का Tensor प्रोसेसर दिया गया है जो 5nm प्रोसेस पर बेस्ड है। फोन में Titan M2 सिक्योरिटी चिप भी मिलता है। डिवाइस में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जाना संभव है।
बात करें नथिंग फोन (1) की तो इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर है जो 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन (1) ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Nothing OS के साथ आता है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो गूगल ने 3 और नथिंग ने अपने डिवाइस में 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है।
Google Pixel 6a vs Nothing Phone (1) Cameras
पिक्सल 6ए स्मार्टफोन ड्यूल-कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 12.2 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर मिलते हैं। कैमरा OIS और EIS सपोर्ट के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
नथिंग फोन (1) में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 सेंसर दिया गया है। इसके अलावा रियर पर 50 मेगापिक्सल सैमसंग JN1 अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मौजूद है।
Google Pixel 6a vs Nothing Phone (1) Battery
Google Pixel 6a स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4410mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं नथिंग फोन (1) में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। नथिंग के इस पहले फोन में 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। बता दें कि नथिंग फोन 1 के बॉक्स में चार्जिंग एडेप्टर नहीं मिलता है।