Google Maps New Features: Google Maps ने भारतीय यूजर्स के लिए खासतौर पर कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। अब भारतीय यूजर्स आसानी से गूगल मैप्स के जरिए EV चार्जिंग पॉइन्ट सर्च कर सकेंगे। इसके अलावा कुछ भारतीय शहरों में यूजर्स मेट्रो टिकट भी बुक कर पाएंगे। लेकिन सबसे खास है गूगल के इस ऐप में मिलने वाला नया ‘Flyover Feature’ जिसकी मांग लंबे समय से हो रही थी।
सबसे खास बात है कि नए गूगल मैप्स फीचर (Google Maps Feature) के जरिए यूजर्स यह जान सकेंगे कि उन्हें फ्लाईओवर जाना है या फिर इसके पास बने सर्विस रोड पर टर्न करना है। Google Maps India की जनरल मैनेजर, ललिता रमानी ने नए फीचर्स लॉन्च के समय कहा, ‘फ्लाईओवर गाइडेंस को लेकर यूजर्स पिछले काफी समय से फीचर लाने की मांग कर रहे थे, हमने उनकी बात सुन और अब उस फीचर को लाया गया है।’
गूगल का कहना है कि रास्ते में गूगल अब रूट्स के साथ आने वाले फ्लाईओवर के बारे में भी जानकारी देगा ताकि वे यह फैसला कर सकें कि उन्हें कहां जाना है। बता दें कि यूजर्स की मदद करने के लिए फ्लाईओवर से जुड़े दिशा-निर्देश वाले कई फीचर्स पहले से दूसरे डिजिटल मैप प्लेटफॉर्म्स जैसे MapMYIndia पर उपलब्ध हैं। Mappls के मालिकाना हक वाले इस डिजिटल मैप में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
फ्लाईओवर कॉलआउट फीचर को भारत के 40 शहरों में रोलआउट किया जा रहा है। यह फीचर फोर-व्हीलर और टू-व्हीलर दोनों यूजर्स के लिए है। हालांकि, सबसे पहले इस फीचर को ऐंड्रॉयड डिवाइसेज में रोलआउट किया जा रहा है और इसके बाद iOS व CarPlay यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
भारत में अब Google Maps पर EV चार्जिंग लोकेशन
टेक दिग्गज ने यह भी कहा कि कंपनी ElectricPe, Ather, Kazam और Statiq जैसे ईवी चार्जिंग प्रोवाइडर्स और डेटा एग्रिगेटर्स के साथ मिलकर देश में 8000 से ज्यादा चार्जिंग लोकेशन एड करने की योजना बना रही है।
गूगल मैप्स की जनरल मैनेजर ने कहा, ‘हम भारत में EV वाहनों- कार और दो-पहिया में बढ़ोत्तरी देख रहे हैं और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ईवी ड्राइवर्स को उनकी जरूरत की जानकारी मिल सके।’
गूगल मैप्स में अब यूजर्स को ईवी चार्जिंग स्टेशन जैसे प्लग टाइप और रियल-टाइम उपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी। यूजर्स अपने चार्जर टाइप के हिसाब से EV चार्जिंग लोकेशन को फिल्टर भी कर सकते हैं। इसके अलावा, यूजर्स खासतौर पर टू-व्हीलर्स के लिए बने EV चार्जिंग स्टेशन की जानकारी भी मैप्स से ले सकते हैं। बता दें कि अभी तक यह फीचर किसी और देश में उपलब्ध नहीं है।
Google Maps India पर अब मेट्रो टिकट मिलेंगे
गूगल ने एक और महत्वपूर्ण नया फीचर भी ऐप में जोड़ा है। Google Maps का कहना है कि अब ऐप में मेट्रो टिकट बुक करने का फीचर भी आ गया है। इस फीचर को सरकार के नेतृत्व वाली Open Network for Digital Commerce (ONDC) और राइड बुकिंग ऐप Namma Yatri के साथ मिलकर डिवेलप किया गया है। इस सप्ताह से यह फीचर कोच्चि और चेन्नई में लाइव हो जाएगा।
मेट्रो टैब में जब यूजर्स अपने डेस्टिनेशन के लिए डायरेक्शन देखेंगे तो उन्हें वहां मेट्रो टिकट बुक करने का ऑप्शन भी दिखेगा। इस पर टैप करने से आप Namma Yatri पर टिकट बुकिंग स्क्रीन पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे, इसके बाद आपको अपना फोननंबर एंटर रना होगा और टिकट का QR कोड रिसीव करने के लिए पेमेंट करना होगा।
बता दें कि 2016 में Google Maps ने OLA और Uber के साथ मिलकर अपने प्लेटफॉर्म पर राइडिंग सर्विसेज उपलब्ध कराई थीं। हालांकि, गूगल का कहना है कि Namma Yatri इंटिग्रेशन, ओला व उबर से अलग है।
पतली गलियों और सकरे रास्तों के लिए नया फीचर
Google Maps में एक और नया नेविगेशन फीचर आ रहा है जो यूजर्स को भारत में पतली गलियों के बारे में अलर्ट करेगा। इस फीचर को खासतौर पर फोर-व्हीलर ड्राइवर्स के लिए डिजाइन किया गया है ताकि वे संकरे रास्तों में जाने से बच सकें।
गूगल ने कहा कि सड़क की चौंड़ाई के बारे में अनुमानन लगाने के लिए मौजूदा AI रूट एल्गोरिद्म का इस्तेमाल किया जा रहा है। बता दें कि भारत में पतली गलियों के बारे में जानकारी देने वाला यह फीचर सबसे पहले- हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोयम्बटूर, इंदौर, भोपाल, भुवनेश्वर और गुवाहटी में शुरू होगा।
इस फीचर के लिए iOS यूजर्स को इंतजार करना होगा जबकि ऐंड्रॉयड यूजर्स को सबसे पहले यह फीचर इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा।