ChatGPT Go के आने के बाद, Google अपने Gemini प्रीमियम फीचर्स की पहुंच को एक मामूली मासिक सब्सक्रिप्शन कीमत पर ज्यादा से ज्या यूजर्स तक पहुंचाना चाहता था। इसीलिए, Google ने AI Plus प्लान पेश किया जिसे फ्री टियर और प्रीमियम मेंबरशिप प्लान के बीच की खाई को पाटने के लिए डिजाइन किया गया है। Google AI Plus का मकसद है कि Gemini की एडवांस्ड क्षमताओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए वो भी बिना उन्हें भारी-भरकम कीमत चुकाए।
AI Plus Plan अभी सिर्फ इंडोनेशिया में उपलब्ध है और किफायती दाम में यूजर्स को इसमें Gemini के कई सारे प्रीमियम फीचर्स मिल जाते हैं। Google ने अभी तक भारत में AI Plus सब्सक्रिप्शन प्लान उपलब्ध नहीं कराया है। लेकिन ओपनएआई के चैटजीपीटी गो लॉन्च करने के बाद उम्मीद है कि जल्द ही गूगल एआई प्लस प्लान भी देश में उपलब्ध होगा।
Google AI Plus: क्या-क्या फीचर्स किए जा रहे ऑफर?
AI Plus प्लान में ग्राहकों को किफायती दाम में पावरफुल Gemini फीचर्स ऑफर किए जाते हैं। मेंबर्स को Gemini 2.5 Pro AI मॉडल का एक्सेस मिलता है और इसके अलावा Veo 3 Fast वीडियो जेनरेशन टूल भी ऑफर किया जाता है। इस नए प्लान का एक बड़ा फायदा है कि इसमें Gemini AI मॉडल के लिए 128K टोकन का बड़ा कॉन्टेक्स्ट विंडो मिलता है जो फ्री टियर की 32K लिमिट से एक बड़ा अपग्रेड है।
इन कोर AI फीचर्स के अलावा, इस सब्सक्रिप्शन में Gemini साइड पैनल का इंटिग्रेशन भी शामिल है जो Google Workspace के लोकप्रिय ऐप्स जैसे Docs, Sheets, Slides, Gmail और Drive में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही, सब्सक्राइबर्स को Whisk और Flow जैसे टूल्स का एक्सेस भी मिलेगा। और इसके अलावा 200GB अतिरिक्त क्लाउड स्टोरेज दिया जाएगा जिसे Gmail, Drive और Photos में इस्तेमाल किया जा सकेगा।
यह नया टियर Google की मौजूदा प्रीमियम ऑफरिंग्स से नीचे रखा गया है। तुलना करें तो AI Ultra प्लान की कीमत भारत में 24,500 रुपय प्रति माह है और AI Pro प्लान की कीमत 1,950 रुपये प्रति माह है। वहीं AI Plus प्लान के ज़रिए Google अपने Gemini AI फीचर्स को कहीं ज़्यादा किफायती और आसानी से उपलब्ध करा सकता है।
ChatGPT Go से तुलना
Google का नया प्लान, OpenAI की इसी तरह की पहल के तुरंत बाद आया है। OpenAI ने हाल ही में ‘India-only’ सब्सक्रिप्शन मॉडल के रूप में ChatGPT Go लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 399 रुपये प्रति माह रखी गई है और इसे खासतौर पर भारतीय बाज़ार के लिए तैयार किया गया है।
ChatGPT Go यूजर्स को कंपनी के फ्लैगशिप GPT-5 मॉडल तक एक्स्टेंडेड एक्सेस देता है। इसके साथ ही इमेज जेनरेशन की लिमिट भी बढ़ गई है और लंबी कन्वर्सेशनल मेमोरी भी ऑफर करता है।