ICC Champions Trophy 2025 Live Streaming: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉपी 2025 आखिरकार 8 साल लंबे अंतराल के बाद फिर शुरु हो गई है। ‘mini’ क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 19 फरवरी, 2025 से शुरु होगा और 9 मार्च 2025 तक चलेगा। इस बार चैंपिंयस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान और दुबई में आयोजित किए जा रहे हैं। टूर्नामेंट का यह नौंवा एडिशन है और इसमें 8 वनडे टीम हिस्सा ले रहा हैं। इनमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड ग्रुप A में जबकि ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और इंग्लैंड ग्रुप B में शामिल हैं। अगर आप यह सोच रहे हैं कि आप कैसे इन क्रिकेट मैच को ऑनलाइन फ्री देख सकते हैं तो हम आपकी करेंगे मदद।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 लाइव स्ट्रीमिंग (ICC Champions Trophy 2025 live streaming) डिटेल्स के बारे में। साथ ही हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ये मैच फ्री में अपने टीवी और मोबाइल पर देख सकते हैं।
How to Watch ICC Champions Trophy 2025 Live Stream on Mobile in India for Free?
आईसीसी ने यह पु्ष्टि कर दी है कि JioStar, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑफिशियल स्ट्रीमिंग पार्टनर है। OTT प्लेटफॉर्म ने पुष्टि कर दी है कि यूजर्स नए जियोहॉटस्टार ऐप पर सभी मैच बिल्कुल फ्री देख सकते हैं। खास बात है कि कंपनी ने पुष्टि की है कि इन मैचों को 9 भाषाओं: अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलगु और कन्नड़ में लाइव देखा जा सकेगा। जियोहॉटस्टार पर चार मल्टी-कैम फीड के साथ लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।
हालांकि, यूजर्स मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग 480 पिक्सल रेजॉलूशन पर ही देख सकेंगे। जो यूजर्स मैच को हाई क्वॉलिटी पर देखना चाहते हैं वो JioHotstar सब्सक्रिप्शन पर अपग्रेड कर सकते हैं।
JioHotstar Mobile: यह प्लान 149 रुपये प्रतिमाह या 499 रुपये प्रतिवर्ष की कीमत के साथ आता है। यूजर्स मैच को 720 पिक्सल वीडियो क्वॉलिटी स्ट्रीमिंग मिलेगी। हालांकि आप इसे एक समय में एक मोबाइल डिवाइस पर देख सकते हैं।
JioHotstar Super: जियोहॉटस्टार सुपर सब्सक्रिप्शन की कीमत 299 रुपये प्रतिमाह और 899 रुपये प्रति वर्ष होती है। यूजर्स फुलएचडी 1080पिक्सल क्वॉलिटी स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस कर सकते हैं। यूजर्स इस प्लान के साथ दो डिवाइसेज पर कॉन्टेन्ट देख सकते हैं।
JioHotstar Premium: प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 299 रुपये प्रति माह, 499 रुपये तीन महीना और 1499 रुपये प्रति वर्ष है। प्लान में 4K 2160p रेजॉलूशन पर वीडियो देख सकते हैं। एक साथ एक समय पर चार अलग-अलग डिवाइसेज पर कॉन्टेन्ट देखने की सुविधा मिलती है।
Where to Watch ICC Champions Trophy 2025 Live Telecast on TV?
भारत में क्रिकेट फैंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मैचों को Star Sports Network और Sports 18 चैनल पर देख सकते हैं। बता दें कि इन चैनलों ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि मैच अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलगु और कन्नड़ भाषा में लाइव ब्रॉडकास्ट होगा। चैंपियंस ट्रॉफी का ब्रॉडकास्ट करने वाले सभी चैनलों की लिस्ट:
Star Sports 2
Sports 18 1
Sports 18 1 HD
Sports 18 2
Sports 18 2 HD