Free Aadhaar Card Card Last Date: पिछले साल यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार कार्डधारकों को अपनी जानकारी फ्री अपडेट करने के लिए डेडलाइन जारी की थी। फ्री आधार अपडेट (Free Aadhaar Update) करने की आखिरी तारीख 14 जून, 2025 है।

Aadhaar Enrolment and Update regulations, 2016 के मुताबिक, आधारकार्ड धारकों के लिए अपना आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ आधार बनवाने के हर 10 साल पर अपडेट करवाना अनिवार्य है। 14 जून, 2025 की डेडलाइन के बाद आधार को फ्री अपडेट करना संभव नहीं होगा। और कार्डहोल्डर्स को आधार सेंटर पर जाकर अपनी जानकारी अपडेट करानी होगी।

आधार कार्ड में झटपट ऐसे बदलें अपना सरनेम, जानें स्टेप-बाय-स्टेप ऑफलाइन व ऑनलाइन तरीका

अगर आपने पिछले 10 सालों में अपनी आधार कार्ड डिटेल्स अपडेट नहीं की हैं, तो कोई बात नहीं। आप एक तरीके से स्टैंडर्ड 50 रुपये की फीस बचा सकते हैं। बस आपको myAadhaar पोर्टल के जरिए फ्री अपडेट करना होगा। इसकी प्रक्रिया काफी आसान है और आप बिना फिजिकल सेंटर पर जाए अपनी जानकारी फटाफट अपडेट कर सकते हैं।

iPhone 17 Air Launch: भारत, USA, दुबई में सबसे स्लिम आईफोन का दाम कितना? जानें लॉन्च डेट, कैमरा और बैटरी की हर डिटेल

14 जून, 2025 से पहले अपने आधार कार्ड की डिटेल्स को ऐसे करें अपडेट…

  1. -सबसे पहले ब्राउजर खोलें और फिर ‘https://myaadhaar.uidai.gov.in’ पर जाएं
  2. -इसके बाद ब्लू लॉगइन बटन पर क्लिक करें और फिर अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करें। इसके बाद वन-टाइम पासवर्ड (OTP) पाने के लिए कैप्चा एंटर करें।
  3. -जब आप पोर्टल पर लॉगइन करेंगे तो आप यह देख सकते हैं कि मौजूद एड्रेस और आइडेंटिटी प्रूफ अपडेटेड हैं या नहीं। अगर अप-टू-डेट नहीं हैं तो -‘Document Update’ ऑप्शन पर क्लिक करें जो आपको पेज पर दांयी तरफ सबसे ऊपर दिखेगा।
  4. -ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जाकर अब उस डॉक्युमेंट को चुनें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं। इसके बाद संबंधित दस्तावेज अपलोड करें।
  5. -डॉक्युमेंट अपलोड करने के बाद रिव्यू करें और सबमिट करें। इसके बाद आपको Service Request Number (SRN) मिल जाएगा जिससे आप अपनी रिक्वेस्ट का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।

गौर करने वाली बात है कि वेबसाइट सिर्फ JPEG, PNG और PDF फाइल्स सपोर्ट करता है। इसके अलावा, फाइल्स साइज़ 2MB से कम होनी चाहिए। अगर आप अपनी दूसरी जानकारी जैसे फोटो और बायोमीट्रिक्स को अपडेट करना चाहते हैं तो आपको आधार एनरोलमेंट सेंटर (Aadhaar Enrolment Centre) जाना होगा। बायोमीट्रिक डिटेल्स ऑनलाइन अपडेट नहीं होती हैं।