Sarva Shiksha Abhiyan Fake Website: प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक यूनिट ने एक बार फिर फर्जी वेबसाइट से बचने का अलर्ट जारी किया है। और इस बार स्कैमर्स ने निशाना बनाया है सर्व शिक्षा अभियान की वेबसाइट को। जी हां, सर्व शिक्षा अभियान की ऑफिशियल वेबसाइट की तरह दिखने वाली एक वेबसाइट का भंडाफोड़ हुआ है। यह वेबसाइट नकली नौकरियों का ऑफर लोगों को फंसाने का काम कर रही थी। PIB Fact Check के आधिकारिक X (Twitter) हैंडल पर इस सर्व शिक्षा अभियान (Sarva Shiksha Abhiyan) की नकली वेबसाइट को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
शिक्षा मंत्रालय (Ministry of education) के संज्ञान में आया है कि भोले-भाले आवेदकों को ठगने के लिए इस विभाग की योजनाओं (जैसे http://www.sarvashiksha.online, https://samagra.shikshaabiyan.co.in, https://shikshaabiyan.org.in) से मिलते-जुलते नाम से कई वेबसाइटें बनाई गई हैं।
राशन कार्ड ई-केवाईसी हुई या नहीं? घर बैठे मोबाइल पर ऐसे करें झटपट पता, जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
ये वेबसाइटें इच्छुक उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर (FakeJobs) ऑफर कर रही हैं और असली वेबसाइट जैसी दिखने वाली वेबसाइट, कॉन्टेन्ट और प्रेजेंटेशन लेआउट के जरिए नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को गुमराह कर रही हैं और आवेदन के लिए आवेदकों से पैसे मांग रही हैं।
हालांकि, ये वेबसाइटें स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के संज्ञान में आई हैं, लेकिन ऐसी और भी वेबसाइटें/सोशल मीडिया अकाउंट हो सकते हैं जो नौकरियों का वादा करते हों और भर्ती प्रक्रिया के लिए पैसे की मांग करते हों।
पीआईबी की आधिकारिक रिलीज में कहा गया है कि आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी वेबसाइटों पर नौकरी के अवसरों के लिए आवेदन करने से बचें और अपने हितों की रक्षा के लिए संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट/व्यक्तिगत पूछताछ/टेलीफोन कॉल/ई-मेल पर जाकर यह सुनिश्चित करें कि वेबसाइटें ऑफिशियल हैं। इन वेबसाइटों पर आवेदन करने वाला कोई भी व्यक्ति अपने जोखिम और लागत पर ऐसा करेगा और इसके परिणामों के लिए जिम्मेदार होगा।