Facebook Messenger Rooms: COVID 19 Lockdown के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू है, ऐसे में एक-दूसरे से जुड़े रहने के लिए लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग/ वीडियो कॉलिंग का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी सुविधा को ध्यान में रखते हुए Facebook ने अपने यूजर्स के लिए मैसेंजर रूम फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर को ऐसे समय में पेश किया गया है जब Coronavirus in India के कारण लोग एक-दूसरे से कनेक्टेड रहने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का काफी इस्तेमाल कर रहे हैं।
इस फीचर की खास बात यह है कि इसकी मदद से यूजर एक साथ 50 लोगों से बात कर सकते हैं। मैसेंजर रूम फीचर को इस हफ्ते कुछ देशों के लिए रोल आउट किया गया है तो वहीं आने वाले हफ्तों में यह फीचर अन्य देशों के लिए जारी किया जाएगा।
Facebook Messenger Rooms: ऐसे करता है काम
फेसबुक ने बताया कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए मैसेंजर ऐप में रूम क्रिएट करना होगा। रूप क्रिएट करने के बाद 50 लोग इसमें जोड़े जा सकते हैं, इस ऐप की एक अहम खासियत यह भी है कि जो यूजर फेसबुक पर नहीं है वह भी वीडियो कॉल में जुड़ सकते हैं।
रूम क्रिएट करना काफी आसान है, रूम क्रिएट करने के लिए फेसबुक मैसेंजर में दिख रहे वीडियो आइकन पर क्लिक करें। मैसेंजर रूम के इनवाइट को न्यूज फीड, ग्रुप या इवेंट के जरिए शेयर किया जा सकता है।
फेसबुक का कहना है कि रूम को सिक्योर बनाने के लिए कई प्राइवेसी फीचर्स भी दिए गए हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि मैसेंजर रूप होस्ट करने वाले व्यक्ति के पास सभी कंट्रोल होंगे, वह रूम को अनलॉक या लॉक कर सकेगा। मैसेंजर रूम को क्रिएट करने वाले यूजर के पास किसी भी अन्य यूजर को रिमूव करने का भी विकल्प मौजूद होगा।
चैट रूप में कितनी देर तक ओपन रहेगा इसके लिए कोई लिमिट नहीं होगी। यूजर्स मैसेंजर रूम को स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर के जरिए ज्वाइन कर सकते हैं। यदि आपका दोस्त या कोई भी व्यक्ति जिसने आपको इनवाइट किया है वह रूम क्रिएट करता है तो वह आपको न्यूज फीड में सबसे ऊपर दिखाई देगा
याद करा दें कि हाल ही में Facebook इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में भी ग्रुप वीडियो कॉलिंग की लिमिट को बढ़ाया गया है। व्हाट्सऐप पर पहले वीडियो कॉलिंग पर एक साथ चार ही लोगों को जोड़ा जा सकता था लेकिन अब इस लिमिट को बढ़ाकर 8 कर दिया गया है, आप इस फीचर से जुड़ी अधिक जानकारी चाहते हैं तो पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Reliance JioMart: अब WhatsApp से कर सकेंगे ग्रॉसरी की खरीददारी, ये है तरीका

