WhatsApp Security Features: पिछले कुछ सालों में स्कैमर्स ने यूजर्स पैसे ठगने के नए-नए तरीके निकाले हैं। Meta के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp दुनियाभर के ठगों के लिए एक आसान और बड़ा ठिकाना बन चुका है। व्हाट्सऐप यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्यॉरिटी के लिए कंपनी ने कई फीचर्स भी लॉन्च किए हैं। व्हाट्सऐप पर आने वाले किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें, पार्ट टाइम जॉब ऑफर, बिजली कनेक्शन, गैस कनेक्शन कटने का बहाना करने वाले मैसेज से बचें। आज हम आपको व्हाट्सऐप के उन फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जिनका ध्यान आपको किसी तरह के ऑनलाइन फ्रॉड और धोखाधड़ी से बचने के लिए करना चाहिए।
टू-स्टेप वेरिफिकेशन (Two-step verification)
टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) के नाम से भी जाना जाता है। व्हाट्सऐप अकाउंट की सिक्यॉरिटी को बढ़ाने के लिए यह एक ऑप्शनल फीचर है। एक बार इस फीचर को इनेबल करने पर व्हाट्सऐप आपसे एक यूनीक PIN क्रिएट करने को कहेगा। और हर बार अकाउंट एक्सेस करने के लिए आपको बायोमीट्रिक के अलावा इस पिन को भी एंटर करने की जरूरत होगी।
Railway News: रेलवे ने इन एक्सप्रेस ट्रेनों का बदल दिया समय, चेक करें रूट और नया शेड्यूल, फुल लिस्ट
टू-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल करने के लिए सबसे पहले अपने प्राइमरी डिवाइस पर व्हाट्सऐप खोलें और फिर App Settings में जाएं। इसके बाद ‘Account’ पर टैप करें और फिर सामने दिखने वाली स्क्रीन पर से ‘Two-step verification’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद व्हाट्सऐप आपको एक 6 अंकों वाला PIN एंटर करने को कहेगा। इनेबल होने के बाद व्हाट्सऐप आपसे हर बार अकाउंट में लॉगइन करने पर PIN एंटर करने को कहेगा। ऐप में आपको ईमेल एड्रेस लिंक करने का भी ऑप्शन मिलेगा, जिसे आप PIN भूलने पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
अनजान नंबर को ब्लॉक और रिपोर्ट करना (Block and report unknown numbers)
अगर कोई शख्स आपको व्हाट्सऐप पर कॉल करके परेशान कर रहा है या फिर बार-बार मैसेज भेजकर यह दावा कर रहा है कि वह किसी बैंक या आपके द्वारा सब्सक्राइब की गई किसी सर्विस से है तो सतर्क हो जाएं। इस तरह के मैसेज और कॉल आमतौर पर फ्रॉड द्वारा किए जाते हैं जिनकी कोशिश आपको ठगने की होती है।
अगर आपको व्हाट्सऐप पर कोई ऐसा अकाउंट दिखता है जो आपकी निजी जानकारी या बैंकिंग डिटेल पूछता है तो उसे तुरंत ब्लॉक कर दें। जब कोई अनजान नंबर से आपको मैसेज करता है तो व्हाट्सऐप पर आपको ब्लॉक करने के साथ-साथ रिपोर्ट करने का भी मौका मिलता है।
सिर्फ मेटा वेरिफाइड बिजनेस पर ही करें भरोसा (Only trust Meta Verified businesses)
पिछले कुछ सालों में व्हाट्सऐप ने पर्सनल और बिजनेस दोनों यूजर्स के लिए कई बढ़िया कम्युनिकेशन टूल डिवेलप किए हैं। व्हाट्सऐप पर कई बिजनेस सर्विसेज ऑफर की जाती हैं और कई ऐसे मामले देखे गए हैं जिनमें स्कैमर्स असली बिजनेस दिखाकर यूजर्स को बहकाकर उनकी मेहनत का पैसा लूट लेते हैं।
अगर आप व्हाटस्ऐप पर कोई बिजनेस करते हैं या फिर इस प्लेटफॉर्म से कुछ खरीदते हैं तो सुनिश्चित करें कि आप Meta Verified बैज वाले यूजर्स से ही बात करें। X (Twitter) की तरह ही मेटा द्वारा वेरिफाइड बिजनेस पर उनके नाम के पास एक ब्लू टिक रहता है। यानी अगर किसी बिजनेस अकाउंट पर कोई टैग नहीं है तो उसके फेक होने के चांसेज बहुत ज्यादा हैं।
कॉल करने वाले अनजान नंबर्स को ऐसे रोकें (Prevent unknown numbers from calling you)
कई बार कुछ साइबर फ्रॉड यूजर्स को इमरजेंसी बताकर व्हाट्सऐप कॉल करते हैं और भरोसा जीतते हैं। अगर कोई अनजान नंबर से आपको व्हाट्सऐप पर कॉल करता है तो हो संभव है कि वह स्पैम कॉल (Spam Call) हो या फिर कोई आपको ठगने की कोशिश कर रहा हो। यह समस्या अब बेहद आम हो चुकी है और इससे निपटने के लिए व्हाट्सऐप ने ‘Silence unknown callers’ नाम का एक फीचर लॉन्च किया था जो उन कॉल्स को ऑटोमैटिकली म्यूट कर देता है जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं हैं।
इस फीचर को इनेबल करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप सेटिंग्स में जाएं। फिर Privacy ऑप्शन पर टैप करें और Calls ऑप्शन के लिए स्क्रॉल डाउन करें। Calls पर क्लिक करें। अब आपको स्क्रीन पर ‘Silence unknown callers’ नाम का एक फीचर दिखेगा। इस फीचर को इनेबल करें और फिर आपको अनजान नंबर्स (Unknown numbers) से कोई कॉल नहीं मिलेगी।