Elon musk takes jibe at meta, facebook instagram down: मंगलवार रात (5 मार्च 2024) को रात 9 बजे के आसपास मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम दुनियाभर में डाउन हो गए। भारत सहित कई देशों के लोगों ने Facebook, Instagram, Threads के काम ना करने की शिकायत दर्ज कराई। यूजर्स इन ऐप्स को लोड नहीं कर पाने के साथ, मैसेज भेजने और अपनी फीड को रिफ्रेश करने में दिक्कत झेल रहे थे।
फेसबुक यूजर्स ने जहां फोर्स लॉगआउट वहीं इंस्टाग्राम यूजर्स ने फीड के रिफ्रेश ना होने की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद यूजर्स ने X (Twitter) पर जमकर मीम्स शेयर किए। और अरबपति कारोबारी व X के मालिक एलन मस्क भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी प्रतिद्वन्दी मेटा पर निशाना साधा।
एलन मस्क ने मेटा का मजाक बनाते हुए X पर पोस्ट किया, ‘अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो इसलिए कि हमारे सर्वर काम कर रहे हैं।’
दुनियाभर में डाउन हुआ फेसबुक, जानें सोशल मीडिया पर लॉगइन करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
इसके अलावा X के आधिकारिक हैंडल से भी एक कमेंट किया गया, ‘हमें पता है कि आप सब फिलहाल यहां क्यों हैं।’
आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, करीब 3,00,000 से ज्यादा फेसबुक और 47,000 से ज्यादा इंस्टाग्राम से जुड़ी शिकायतें दुनियाभर से मिली हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, मेटा के स्टेटस डैशबोर्ड पर दिखाया गया कि व्हाट्सऐप बिजनेस के लिए भी ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस में भी दिक्कत हो रही है।
बता दें कि X पर यूजर्स जमकर इंस्टाग्राम और फेसबुक के डाउन होने के बाद मीम्स और कमेंट शेयर कर रहे हैं। फिलहाल मेटा की तरफ से इस आउटेज को लेकर कहा गया है कि इस समस्या को ठीक किया जा रहा है। लेकिन किसी टाइमलाइन की जानकारी अभी तक शेयर नहीं की गई है।