भारत में तेजी से बढ़ती हुई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड को देखते हुए ईवी इंडिया ने इलेक्ट्रिक टू वीलर्स (ईवी) की श्रेणी में नया मॉडल “सोल” लॉन्च किया है। कंपनी के अनुसार इस ई-स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर इससे 120 किमी तक का सफर तय किया जा सकता है। वहीं इसे फुल चार्ज करने में 3-4 घंटे का समय लगता है। साथ ही कंपनी का दावा है कि, Soul इलेक्ट्रिक स्कूटर को यूरोपियन तकनीक से बनाया गया है। इससे जहां ड्राइविंग का शानदार अनुभव मिलेगा, वहीं इससे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की कल्चर को बढ़ावा मिलेगा। आइए जानते है EeVe के Soul इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और दूसरी खूबियां।

EeVe इंडिया के Soul इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत – इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है। वहीं इसकी कीमत की बात करें तो ये ऑन रोड 1.39 हजार रुपये में आता है। साथ ही कंपनी के देशभर में फिलहाल 100 डीलर्स और 50 सबडीलर्स से ज्यादा का नेटवर्क है। जो आने वाले दिनों में तेजी से बढ़ रहा है।

Soul इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स – इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो आपको नॉर्मल इलेक्ट्रिक स्कूटर में नहीं मिलते। जैसे Soul इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी के परफॉर्मेंस को मॉनिटर करने के लिए IOT फीचर दिया है। साथ ही कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 3 साल की वारंटी दी जा रही है। इसके अलावा Soul इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको Geo टैगिंग, एंटी थेफ्ट लॉक, यूएसबी पोर्ट और की-लेस एक्सपीरियंस मिलेगा।

Soul इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी – ईवी स्कूटर्स एडवांस्ड लिथियम फेरेस फॉस्फेट (एलएफपी) बैटरी से लैस हैं, जिन्हें बदला जा सकता है और अलग भी किया जा सकता है। इन ई-स्कूटर्स को 3-4 घंटे में 100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटे हैं। एक बार चार्ज करने पर इन्हें 120 किमी तक चलाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Ola S1, S1 Pro की डिलिवरी के लिए इंतजार खत्म, दिसंबर में इस तारीख से घर ला सकेंगे स्कूटर, जानिए-भाविश अग्रवाल ने क्या कहा इस पर

ईवी इंडिया की लॉन्चिंग पर कंपनी के सहसंस्थापक और डायरेक्टर हर्ष वर्धन डिडवानिया ने कहा, “ईवी इंडिया भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में क्रांतिकारी बदलाव लाने की दिशा में काम कर रहा है। इससे देश को वायु प्रदूषण से उभरने वाली चुनौतियों और समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी। भविष्य के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और स्थिर ऊर्जा संसाधनों को सुनिश्चित करने के लिए हम इको फ्रेंडली ई-स्कूटर्स को लॉन्च कर रहे हैं। ये ई-स्कूटर्स बेहतरीन स्थिर सोल्यूशंस से लैस है। साथ ही इससे कार्बन फुटप्रिंट में कटौती करने और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम का बोझ कम करने में मदद मिलेगी।“