Aadhaar Update: आधार कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) एक नया मोबाइल एप्लिकेशन तैयार कर रही है। इस ऐप में आधार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों जैसे नाम, पता, जन्मतिथि और फोन नंबर को अपडेट करने की सुविधा देगा।
इस ऐप का अस्थाई नाम e-Aadhaar रखा गया है। यह ऐप एक ऑल-इन-वन डिजिटल इंटरफेस होगा, जिसके जरिए आधार से जुड़ी जानकारी को आसानी और तेजी से संशोधित किया जा सकेगा।
कैब के नाम पर कैश लूट? Ola-Uber-Rapido आपसे वसूल रहे एक्स्ट्रा पैसा, समझिए पूरा गणित
सरकारी अधिकारी के मुताबिक, संभावना है कि 2025 के आखिर तक इस मोबाइल ऐप को लॉन्च कर दिया जाएगा। UIDAI का मानना है कि इस ऐप से आधार से जुड़ी सेवाओं का उपयोग पहले से ज्यादा सरल, सुरक्षित और सुविधाजनक हो जाएगा।
e-Aadhaar क्या है?
जल्द ही आधार कार्डधारकों के लिए एक नया मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च होने वाला है। इस ऐप की मदद से यूजर्स अपने नाम, पता और जन्मतिथि जैसी अहम जानकारियों को सीधे अपने स्मार्टफोन से अपडेट कर सकेंगे।
iPhone 17 लॉन्च से पहले iPhone 16 पर जबरदस्त छूट! Amazon-Flipkart पर कीमतें 40,000 तक गिरीं
इस डिजिटल सॉल्यूशन का मकसद है कि लोगों को नामांकन केंद्रों पर बार-बार जाने की जरूरत कम हो और अपडेट की प्रक्रिया को सरल बनाया जा सके।
खास बात यह है कि इस नए ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और फेस आईडी टेक्नोलॉजी को जोड़ा जाएगा। इससे आधार से जुड़ी डिजिटल सेवाओं का इस्तेमाल ज्यादा सुरक्षित और आसान हो जाएगा और पूरे भारत में यूज़र्स को एक स्मूद डिजिटल अनुभव मिलेगा।
इसका मतलब है कि नवंबर से आधार यूजर्स को सिर्फ बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए ही एनरोलमेंट सेंटर जाने की जरूरत होगी। यानी फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैनिंग के लिए ही आधार केंद्र जाना होगा। UIDAI का यह नया कदम आधार अपडेट प्रक्रिया को सरल बनाने, लंबे-चौड़े कागजी काम को खत्म करने, पहचान से जुड़े धोखाधड़ी के जोखिम को कम करने और पूरी प्रक्रिया को तेज व सुविधाजनक बनाने की दिशा में उठाया गया है।
नई सुविधाओं के साथ e-Aadhaar ऐप
UIDAI अब इस ऐप में एक और बड़ी सुविधा जोड़ने की योजना बना रहा है। इसके तहत यूजर्स का डेटा सरकारी सोर्सेज से खुद ही फेच हो जाएगा। इसमें जन्म प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के राशन कार्ड और मनरेगा (MNREGA) से जुड़े रिकॉर्ड्स शामिल होंगे। इतना ही नहीं, बिजली बिल की डिटेल्स भी एड्रेस वेरिफिकेशन को और आसान बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
आधार गुड गवर्नेंस पोर्टल
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने हाल ही में Aadhaar Good Governance Portal लॉन्च किया है। इस पोर्टल का उद्देश्य आधार ऑथेंटिकेशन रिक्वेस्ट की अप्रूवल प्रक्रिया को सरल बनाना है।
इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए आधार से जुड़ी सेवाओं की दक्षता और user-friendliness को बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही, यह पोर्टल ऑथेंटिकेशन एप्लिकेशन के सबमिशन और क्लीयरेंस को तेज बनाएगा जिससे आधार सिस्टम की पहुंच और समावेशिता (inclusivity) और मजबूत होगी।