ट्राइ की एक रिपोर्ट के बाद डिश टीवी ने अपने सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ाने पर जोर देना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि डिश टीवी अब सबसे अधिक सब्सक्राइबर्स वाला डीटीएच ऑपरेटर नहीं रहेगा। यह टॉप प्लेस अब अब टाटा स्काई को मिलने जा रहा है।
ऐसे में डिश टीवी ने नए कस्टमर्स को आकर्षित करने और पुराने को बनाए रखने के लिए ऑफर पेश किया है। सीमित समय के इस ऑफर के तहत सब्सक्राइबर्स को फ्री सर्विस डे मिलेगा। यह सेवा 31 अक्टूबर को खत्म हो रही है। यदि कस्टमर 31 अक्टूबर से पहले यदि 10 महीने की सर्विस के लिए भुगतान करता है तो 60 दिन की अतिरिक्त फ्री सर्विस मिलेगी।
इसका मतलब है कि सब्सक्राइबर 10 महीने की सर्विस के लिए पेमेंट करेगा और उसे पूरे साल उसी पैसे में दो महीने की अतिरिक्त सर्विस मिलेगी। बता दें कि डिश टीवी एकमात्र ऐसा डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर है जो अपने कस्टमर्स को पुरानी कीमतों पर चैनल पैक चुनने का विकल्प उपलब्ध करा रहा है। इसका सीधा सा अर्थ है कि कस्टमर्स को बेहद वाजिब दाम पर उनके मनपसंदीदा चैनल देखने को मिलेंगे।
वैसे कंपनियां पहले से ही इस फेस्टिव सीजन को कैश कराने की तैयारी में जुटी हुई हैं। डीटीएच ऑपरेटर की तरफ से सब्सक्राइबर्स को दो साल तक की अवधि के लिए चैनल पैक चुनने का ऑफर दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि कस्टमर्स 219 रुपये की पुरानी कीमत पर 250 एसडी चैनल का पैक ले सकता है। ऐसे में उसे 5256 रुपये पे करने के बाद 24 महीनों के लिए उसके मनपसंद चैनल देखने का ऑफर मिल जाएगा।
डीटीएच ऑपरेटर्स की तरफ से अब हाइब्रिड सेट टॉप बॉक्स दिया जा रहा है। हालांकि यह एचडी सेट टॉप बॉक्स के समान उतनी अधिक संख्या में अभी नहीं है। बावजूद इसके एयरटेल डिजिटल टीवी, जियो 4K सेट-टॉप बॉक्स और सबसे लेटेस्ट डिश टीवी की तरफ से हाइब्रिड सेट-टॉप बॉक्स पेश किया गया है। डिश टीवी की तरफ से SMRT किट पेश किया गया है। इसमें आप अपने सेट-टॉप बॉक्स को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म से कनेक्ट कर सकते हैं।
यह किट एलेक्सा स्किल के साथ पेश की गई है। इसका मतलब है कि यदि आपके पास डिश SMRT किट है तो आप अपने सेट-टॉप बॉक्स को अपनी आवाज के जरिये ऑपरेट कर सकते हैं। इस SMRT किट की कीमत 1199 रुपये है। इसके यूज करने का मंथली फीस 49 रुपये है। इस पर आप ZEE5, ALT Balaji, Watcho, SONY LIV और हंगामा के कंटेंट को देख सकते हैं।

