वोटर आईडी कार्ड बनवाना अब बहुत सरल हो चुका है। घर बैठे इसे बनवाया जा सकता है। खास बात है कि यह आपको सॉफ्ट कॉपी के रूप में (पीडीएफ फाइल) मिलता है। इसमें क्यूआर कोड भी रहता है, जिसके जरिए माना जाता है कि जानकारी सुरक्षित रहती है।
दरअसल, इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आईडेंटिटी कार्ड (ईएपिक) प्रोग्राम के तहत इसे बनवाया जा सकता है। इसे बनवाने के तीन तरीके हैं। पहला – voterportal.eci.gov.in के जरिए। दूसरा- nvsp.in पर जाकर और तीसरा Voter Helpline App पर (प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा)।
e-EPIC एक किस्म का पोर्टेबल डॉक्यूमेंट है, जिसे आप मोबाइल या फिर कंप्यूटर से प्रिंटर के जरिए खुद से निकाल सकते हैं। यही नहीं, यूजर इसे लैमिनेट करा के साथ भी रख सकते हैं, क्योंकि हार्ड कॉपी जितना ही मान्य होगा। इस तरह से कर सकते हैं डाउनलोड:
- voterportal.eci.gov.in पर लॉगइन करें।
- अब यहां होम पेज पर e-EPIC का विकल्प मिलेगा।
- वहां जाएं और e-EPIC नंबर डालें, जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) जाएगा।
- अब एपिक डाउनलोड कर लें।
nvsp.in पर कैसे किया जा सकता है यह काम?:
- वेबसाइट पर जाएं, जहां आपको लॉगइन/रजिस्टर करना होगा।
- एपिक नंबर डालें या फिर फॉर्म रेफरेंस नंबर भरें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को वेरिफाई करें।
- अब e-EPIC को डाउनलोड कर लें।
तीनों ही जगह सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करना पड़ेगा, जिसके बाद आपको अपने डिटेल्स देने होंगे। फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको इस प्रक्रिया से जुड़ा अपडेट मिलेगा।
इतना ही नहीं, nvsp के पोर्टल पर आप अपनी ऐप्लिकेशन का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। आप इस पर क्लिक करेंगे तब रेफरेंस आईडी मांगी जाएगी, जिसे देने के बाद आपके वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस ट्रैक किया जा सकेगा।
एनवीएसपी की वेबसाइट पर लॉग-इन/रजिस्टर करने के बाद नए वोटर के तौर पर रजिस्टर करने, ओवरसीज इलेक्टर के नाते पंजीकरण करने, इलेक्टोरल रोल में आपत्ति जताने, अपने डिटेल्स में सुधार करने और e-EPIC आदि डाउनलोड करने का मौका मिलता है।