कश्‍मीर फाइल्‍स फिल्‍म को 11 मार्च को रिलीज किया जा चुका है। तभी से यह फिल्‍म लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्‍म को देखने के लिए लोग कई तरह की जुगत लगा रहे हैं। लोगों के बीच इस फिल्‍म की पॉपुलरटी को देखते हुए साइबर ठगों ने एक फर्जी लिंक बनाया है। इस लिंक पर क्लिक करते ही आपका स्‍मार्टफोन या फिर अन्‍य डिवाइस हैक हो सकता है और आपका खाता भी खाली हो सकता है।

गाजियाबाद साइबर सेल प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि इस लिंक के बारे में शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। उन्‍होंने कहा कि इससे संबंधित अभी एक भी केस सामने नहीं आया है, लेकिन लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। इस लिंक को ठगों द्वारा व्‍हाट्सऐप, फेसबुक और अन्‍य माध्‍यमों पर शेयर किया जा रहा है।

वहीं कश्‍मीर फाइल्‍स फिल्‍म को फ्री में ऐक्‍सेस करने के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नोएडा) रणविजय सिंह ने कहा कि व्हाट्सएप पर भेजे गए मैलवेयर पर क्लिक करने से फोन हैक हो सकता है और मोबाइल नंबर से जुड़े बैंक खाते खाली हो सकते हैं।

पीटीआई के अनुसार, रणविजय सिंह ने कहा कि यहां अभी तक कोई विशेष मामला नहीं है जिसमें फिल्म के नाम का इस्तेमाल किया गया हो, लेकिन लोगों के फोन को हैक करने या पैसे की धोखाधड़ी के लिए इस तरह के तरीके का इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी मिली है।

फिल्‍म को लेकर क्‍या हो रहा शेयर
1990 के दशक में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की वीडियो क्लिपिंग और लिंक सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप पर रिलीज होने के बाद से प्रसारित हो रहे हैं। इसी के साथ ही फर्जी लिंक भी शेयर किया जा रहा है।

लीक हो सकता है डाटा
साइबर सेल के अनुसार, अगर कोई भी व्‍यक्ति ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक करता है तो उसका पर्सनल डाटा लीक हो सकता है। अपराधी आपके बैंक से संबंधित डाटा को फोन हैक करके जानकारी ले सकते हैं। ऐसे में लोगों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।

कैसे रहें सतर्क

  • अगर इस फिल्‍म से रिलेटेड कोई भी लिंक आपके सामने आए तो क्लिक न करें।
  • इस लिंक के बारे में अपने संबंधितों को भी जानकारी दें।
  • इसके अलावा अगर अन्‍य भी आपके सामने लुभावने लिंक आ रहे हैं तो उसे पहले जांच करें।
  • फर्जी लिंक के बारे में अपने क्षेत्र के साइबर सेल या पुलिस स्‍टेशन में शिकायत कर सकते हैं।
  • अपने फोन को लॉक करके रखें ताकि परिवार का कोई अन्‍य सदस्‍य ऐसा काम न कर दे।
  • बैंक खाते से संबंधित जानकारी को लॉक करके या सुरक्षित करके रखें।
  • अगर लिंक पर क्लिक किया है और कोई मोबाइल रिस्‍पांस में कोई अंतर आया है तो फोन को तुरंत फॉर्मेट कर दें।