Covid 19 vaccine Registrations and slots:कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल, अरोग्य सेतु ऐप और उमंग ऐप के जरिये ही किया जा सकता है, लेकिन अब जल्द ही थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद से भी रजिस्ट्रेशन और स्लॉट्स बुकिंग की जा सकेगी। दरअसल, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ने थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के साथ कोविन के साथ इंटीग्रेशन की घोषणा कर दी है।

अभी तक थर्ड पार्टी ऐप्लीकेशन के जरिए वैक्सीन स्टेटस को चेक किया जा सकता था, लेकिन स्लॉट्स को बुक नहीं किया जा सकता था। लेकिन नई गाइडलाइंस के साथ थर्ड पार्टी ऐप्लीकेशन नागरिकों को रजिस्ट्रेशन और वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की भी अनुमति देंगे। यानी जल्द ही लोग कुछ दूसरे मोबाइल ऐप्स से भी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे, वैक्सीन के स्लॉट्स बुक कर सकेंगे और सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकेंगे। ( इसे भी पढ़ेंः कोरोना वैक्सीन के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन, जानें पूरा प्रोसेस)

दिशा-निर्देशों के मुताबिक, थर्ड पार्टी ऐप्स के द्वारा किए गए आवेदन या तो सीधे नागरिकों (B2C) को दिए जा सकते हैं या निजी टीकाकरण केंद्रों (B2B) को इन कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है।

  1.  वैक्सीनेशन सेंटर्स खोजने और नई जानकारी ढू़ढने में इस्तेमाल की जा सकती है।
  2.  अपॉइंटमेंट्स शेड्यूल
  3. वैक्सीनेशन वर्कफ्लो को नियंत्रित करने में
  4. सर्टिफिकेट डाउनलोड/ जनरेट करने में

थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पहले से बताए गए डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, जिसकी जानकारी कोविन पोर्टल पर पहले से मौजूद है।

a. आधार कार्ड ( Aadhaar card)
b. ड्राइविंग लाइलेंस (Driving License)
c. पैन कार्ड (PAN card)
d. पासपोर्ट (Passport)
e. पेंशन बुक (Pension Passbook)
f. एनपीआर स्मार्ट कार्ड (NPR Smart Card)
g. वोटरआईडी कार्ड (Voter ID (EPIC)