Covid-19 vaccine self registration: Cowin.gov.in पर वैक्सीन लगवाने के लिए 23.63 करोड़ लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं और अभी भी करोड़ों लोगों को खाली स्लॉट्स का इंतजार है। इसके लिए वह दिन में कई बार कोविन पोर्ट्ल पर लॉगइन करके चेक करते हैं। अगर आपको खाली स्लॉट्स नहीं मिल पा रहा हैं तो आप पेड स्लॉट्स भी चेक कर सकते हैं।
पेड स्लॉट्स में उपलब्ध मिलने की संभावना ज्यादा है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप खाली स्लॉट्स चेक कर सकते हैं और अगर खाली स्लॉट्स नहीं नहीं मिलते हैं तो कैसे पेड स्लॉट्स देखे जा सकते हैं और उनकी कीमत कैसे चेक करें।
Can I book an appointment for COVID-19 vaccination through the Co-WIN portal?
Cowin.gov.in पर क्लिक करें। इसके बाद टॉप लेफ्ट साइड में रजिस्ट्रेशन/साइनअप पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रजिस्टर्ड नंबर टाइप करें और ओटीपी एंटर करके लॉगइन करें। इसके बाद शेड्यूल पर क्लिक करके जिले के नाम से या फिर पिन कोड की मदद से करीबी सेंटर्स को खोजें। दोनों ही प्रोसेस में आपको नीचे 18+ प्लस जैसे विकल्प नजर आएंगे, उनमें एक पेड का विकल्प होगा, उस पर क्लिक कर दें। अब आपके सामने वे सभी विकल्प सामने आ जाएंगे, जहां पेड वैक्सीन लगाई जा रही है। बुकिंग के दौरान ही आप कीमत भी देख सकते हैं और कीमत पर सहमत होने के बाद बुकिंग कर सकते हैं। हर एक राज्य में पेड वैक्सीन की कीमत अलग-अलग है।
When should I expect my second Covid-19 vaccine?
पहले डोज के बाद दूसरे डोज कम से कम 28 दिनों का अंतर होना चाहिए। इसकी जानकारी कोविन पोर्टल पर दी गई है। जहां COVAXIN में पहले और दूसरे डोज में 4-6 सप्ताह का अंतर होना चाहिए, जबकि COVISHIELD में 4-8 सप्ताह के अंतर हो सकता है।
Can I register for COVID-19 vaccination without Aadhaar card?
कोविन पर रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ आधार कार्ड की जरूरत नहीं है बल्कि आधार कार्ड समेत सात प्रकार के आईडी प्रूफ का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसकी जानकारी कोविन पोर्टल पर दी गई है और उनके नाम भी बताए गए हैं।
a. आधार कार्ड ( Aadhaar card)
b. ड्राइविंग लाइलेंस (Driving License)
c. पैन कार्ड (PAN card)
d. पासपोर्ट (Passport)
e. पेंशन बुक (Pension Passbook)
f. एनपीआर स्मार्ट कार्ड (NPR Smart Card)
g. वोटरआईडी कार्ड (Voter ID (EPIC))