क्रिप्टोकरेंसी पिछले कुछ वक्त से दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। वही, हाल ही में क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म CoinDCX में एक बड़ा साइबर अटैक हुआ है, जिससे कथित तौर पर लगभग 44 मिलियन डॉलर (लगभग 378 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है। इस साइबर अटैक के बावजूद, CoinDCX ने आश्वासन दिया है कि उसके ग्राहकों का पैसा सुरक्षित रहेगा।

CoinDCX ने कहा कि कंपनी ने सुरक्षा उल्लंघन का पता चलने पर प्रभावित ऑपरेशनल अकाउंट को अलग किया है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘चूंकि हमारे ऑपरेशनल अकाउंट ग्राहक वॉलेट से अलग हैं, इसलिए रिस्क केवल इसी विशिष्ट खाते तक सीमित है और इसे पूरी तरह से हमारे द्वारा Absorbed किया जा रहा है।’

नाम, पहचान और चेहरे का पता नहीं! आखिर कौन बना दुनिया का 12वां सबसे अमीर शख्स? Bitcoin के फाउंडर की रहस्यमयी है दुनिया

क्या है मामला?

19 जुलाई को हुई इस घटना में एक हैकर ने CoinDCX के एक इंटरनल अकाउंट तक बिना परमिशन पहुंच हासिल कर ली। रविवार को जारी अपनी रिपोर्ट में CoinDCX ने बताया कि यह एक जटिल साइबर हमला था, जिसमें उनके सिस्टम की सुरक्षा में सेंध लगाकर उस खास ऑपरेशनल अकाउंट को निशाना बनाया गया।

चुराए गए क्रिप्टो फंड्स को बाद में कई तरीकों से ट्रांसफर किया गया। खास तौर पर, हैकर ने Solana और Ethereum नेटवर्क को जोड़ने वाले वर्महोल ब्रिज का इस्तेमाल किया। इसके अलावा, स्वैप एग्रीगेटर ‘जुपिटर’ की मदद से क्रिप्टो को दूसरी फॉर्म में बदला गया और फिर दो अलग-अलग वॉलेट्स में जमा कर दिया गया।

Pi Cryptocurrency: क्या है पीआई कॉइन? कैसे फ्री में मिलेगी ये क्रिप्टो, जानें सबकुछ

यूजर्स के पैसे की सुरक्षा को लेकर CoinDCX ने क्या कहा?

काफी नुकसान के बावजूद, क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म ने अपने यूजर्स को कहा है कि सभी ग्राहकों का पैसा सुरक्षित है। इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है। कंपनी ने साफ किया है कि उसके ऑपरेशनल अकाउंट ग्राहक वॉलेट से अलग हैं, जिससे हैक किए गए अकाउंट के रिस्क को सीमित किया जा सके। कंपनी ने अपने स्वयं के ट्रेजरी रिजर्व का इस्तेमाल करके पूरे नुकसान की भरपाई करने की भी प्रतिबद्धता जताई है।

एक बयान में कंपनी ने कहा है कि कारोबारी गतिविधियां, INR जमा और INR विड्राल जारी हैं। 5 लाख रुपये से कम की INR विड्राल 5 घंटे के भीतर आपके खाते में दिखाई देगी, जबकि 5 लाख रुपये से अधिक का विड्राल 72 घंटों के भीतर प्रोसीड किया जाएगा। यह घटना अलग-थलग थी और इसका आपके पोर्टफोलियो एक्सेस या संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

जारी है जांच

CoinDCX ने प्रभावित ऑपरेशनल अकाउंट को अलग करके उल्लंघन को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करने की भी पुष्टि की है। दो ग्लोबल सुरक्षा एजेंसियों की सहायता से एक विस्तृत फोरेंसिक जांच पहले से ही चल रही है। भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल (Cert-In) को भी इस उल्लंघन की सूचना दे दी गई है।

CoinDCX का उल्लंघन पिछले साल एक अन्य भारतीय एक्सचेंज फर्म WazirX से जुड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद हुआ है।

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]