1 जनवरी 2021 यानी नए साल के आगाज़ के साथ ही कई बड़े बदलाव आप लोगों को देखने को मिलेंगे, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कुछ नए नियम भी लागू किए गए हैं। फास्टैग से लेकर महंगी गाड़ियों तक और चेक पेमेंट से लेकर कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट तक 1 जनवरी या फिर कह लीजिए नए साल के पहले महीने में कौन-कौन से बड़े बदलाव आप पर असर डालेंगे, आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी जानते हैं।
वाहनों के लिए फास्टैग: सभी व्हीकल्स के लिए 1 जनवरी 2021 यानी आज नए साल से FASTag वाहनों के लिए अनिवार्य होना था लेकिन अब इस डेडलाइन को 15 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। बता दें कि FasTag 1 दिसंबर 2017 से पहले बेचे गए वाहन के लिए भी अनिवार्य होगा।
FASTag मोटर व्हीकल की एम और एन कैटेगरी के लिए अनिवार्य होगा। एम कैटेगरी में चार पहिया वाले पैसेजर व्हीकल आते हैं तो वहीं एन कैटेगरी में गुड्स को लाने ले जाने वाले चार पहिया वाले वाहन आते हैं।
Cheque पेमेंट से जुड़ा ये है नया नियम: चेक पेमेंट के जरिए फ्रॉड को रोकने के लिए 1 जनवरी 2021 यानी आज से सभी बैंकों ने पॉजिटिव पे सिस्टम लागू करने का फैसला लिया है। इसका मतलब 50 हजार रुपये से अधिक के चेक पेमेंट पर जरूरी जानकारी को कंफर्म करने की जरूरत होगी।
याद करा दें कि अगस्त 2020 में RBI ने सभी बैंकों को 50 हजार रुपये से अधिक रकम वाले चेक पेमेंट के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम को 1 जनवरी 2021 से लागू करने के लिए कहा था। इसका मतलब 50 हजार से अधिक की रकम वाला चेक काटने के बाद आपको डेट, बेनेफिशियरी का नाम, अमाउंट और अकाउंट नंबर समेत अन्य जानकारी बैंक को देनी होगी।
अब इतनी रकम तक कर सकेंगे कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट: RBI ने कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट के जरिए सिंगल ट्रांजेक्शन की सीमा में भी बदलाव किया है। अब ग्राहक सिंगल ट्रांजेक्शन में 2000 रुपये के बजाय 5000 रुपये तक पेमेंट कर सकेंगे।
छोटे बिजनेस के लिए जीएसटी नियम में हुआ बदलाव: वार्षिक 5 करोड़ रुपये तक का कारोबार करने वाले लोगों को अब केवल चार सेल्स रिटर्न (GSTR-3B) को दाखिल करना होगा। याद करा दें कि पहले इन कारोबारियों को 12 रिटर्न दाखिल करने होते पड़ते थे।
लैंडलाइन टू मोबाइल फोन्स कॉल्स से जुड़ा नया नियम: 15 जनवरी 2021 से लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करने से पहले लोगों को मोबाइल नंबर के शुरुआत में ‘0’ लगाना होगा। मोबाइल से लैंडलाइन या फिर लैंडलाइन से लैंडलाइन आदि पर कॉल करने के डायलिंग पैटर्न में किसी तरह का कोई बदलाव आपको देखने को नहीं मिलेगा।
आज से इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp: आज यानी 1 जनवरी 2021 से कुछ एंड्रॉयड और iOS स्मार्टफोन्स में WhatsApp सपोर्ट खत्म हो गया है। एंड्रॉयड 4.0.3 और iOS 9 से नीचे के ओएस पर चलने वाले हैंडसेट के लिए सपोर्ट खत्म हुआ है।
ये भी पढ़ें- 20 हजार से कम में मिलने वाले 2020 के बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट
महंगी हुई गाड़ियां: नए साल में गाड़ी खरीदना आपके लिए महंगा पड़ सकता है, जी हां कई वाहन निर्माता कंपनियों ने कुछ समय पहले ही वाहनों की कीमतों में इज़ाफे को लेकर घोषणा की थी। यानी आज से कारें खरीदने के लिए आपको अधिक पैसे चुकाने पड़ सकते हैं।