चीनी मोबाइल कंपनी शियोमी ने एमआई रेडमी 4A मॉडल बीते गुरुवार (23 मार्च) को अमेजॉन की वेबसाइट पर सेल के लिए दोपहर 12 बजे लॉन्च किया था। इस नए फोन की कीमत 5,999 रुपये है। एमआई रेडमी 4A में 3120 mAh की हाई कैपिसिटी की बैट्री है, Qualcomm Snapdragon 425 प्रोसेसर और 13MP का प्राइमरी कैमरा है। वहीं फोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले भी है। इसके अलावा 16GB की इंटरनल स्टोरेज, जो 128GB तक एक्सपैंडेबल है। फोन ड्यूल सिम है जो 4G VoLTE सपोर्ट करते हैं। वहीं अगर आप एमआई रेडमी 4A के अलावा 10 हजार रुपये तक की रेंज में कोई और स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इनमें से कोई एक सिलेक्टकरना फायदे का सौदा रहेगा।

Motorola Moto G4- इसमें 5.5 इंच का IPS LCD टचस्क्रीन है। वहीं 13 MP का कैमरा है और प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 617 दिया गया है। बैट्री नॉन-रिमूवेबल है जो 3000 mAh की है।

Lenovo K6 Power- इसमें 5.0 इंच का IPS LCD टचस्क्रीन है। 13 MP का रियर और 8 MP का फ्रंट कैमरा है। प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 430 और बैट्री नॉन-रिमूवेबल Li-Po 4000 mAh की है।

Coolpad Note 3S – 5.5 इंच का IPS LCD टचस्क्रीन है। 13 MP का रियर कैमरा है। Qualcomm Snapdragon 415 प्रोसेसर और बैट्री नॉन-रिमूवेबल Li-Po 2500 mAh।

Micromax Canvas 6 Pro- 5.5 इंच का IPS LCD टचस्क्रीन है डिस्प्ले है। 13 MP का रियर कैमरा है। Mediatek Helio X10 प्रोसेसर और बैट्री नॉन-रिमूवेबल Li-Ion 3000 mAh की है।

Xiaomi Redmi 3S Prime- इस फोन में 5.0 इंच का IPS LCD टचस्क्रीन। 13 MP का रियर और 5 MP फ्रंट कैमरा है। वहीं Qualcomm Snapdragon 430 प्रोसेसर और नॉन-रिमूवेबल बैट्री Li-Ion 2500 mAh की है।
