BSNL Recharge under 200 rupees: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL के पास अपने अलग-अलग यूजर्स की जरूरत के हिसाब से कई सारे रिचार्ज प्लान मौजूद है। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के पास 100 रुपये से कम में भी कई रिचार्ज पैक उपलब्ध हैं। इसके अलावा कंपनी 200 रुपये से कम में भी कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। BSNL के पास 197 रुपये, 187 रुपये, 186 रुपये, 185 रुपये, 184 रुपये, 147 रुपये, 108 रुपये और 118 रुपये वाले प्लान मिलते हैं। जानें इन सभी प्लान में वॉइस कॉल, डेटा जैसी सुविधाएं ऑफर की जाती हैं। जानें इन सारे प्लान के बारे में सबकुछ…

118 रुपये वाला BSNL Recharge Plan

118 रुपये वाले बीएसएनएल रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 20 दिन है। इस प्लान में लोकल और एसटीडी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। इस प्लान में 0.5 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। इस रिचार्ज पैक में PRBT का भी फ्री एक्सेस मिलता है।

108 रुपये वाला BSNL Recharge Plan

बीएसएनएल के इस प्रीपेड प्लान में बढ़िया बेनिफिट ऑफर किए जाते हैं। इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है जिसमें दिल्ली और मुंबई में MTNL नेटवर्क पर कॉल भी शामिल है। इस प्लान में 1 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।

147 रुपये वाला BSNL Recharge Plan

147 रुपये वाले बीएसएनएल प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी रोमिंग कॉल मिलती है। इस प्लान में कुल 10 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। BSNL Tunes की सुविधा भी इस प्रीपेड पैक में मिलती है। रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है।

184 रुपये वाला BSNL Recharge Plan

184 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में हर दन 1 जीबी डेटा और 100SMS ऑफर किए जाते हैं। बीएसएनएल के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। इस पैक में Lystn पोडकास्ट का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा।

185 रुपये वाला BSNL Recharge Plan

185 रुपये वाला बीएसएनएल प्रीपेड प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। प्रीपेड पैक में हर दिन 1 जीबी ऑफर किया जाता है। इसके अलावा, इस प्लान में BSNL Tunes और Challenges Arena Mobile Gaming Service का फ्री एक्सेस प्रोग्रेसिव वेब ऐप (PWA) पर मिलता है।

186 रुपये वाला BSNL Recharge Plan

186 रुपये वाले बीएसएनएल प्लान में ढेर सारे फायदे और सर्विसेज मिलती हैं। सरकारी टेलिकॉम कंपनी का यह प्लान लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल फ्री ऑफर करता है। इस रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। प्रीपेड पैक में 1 जीबी डेटा हर दिन और 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं। इसके अलावा इस प्लान में Hardy Games का फायदा और फ्री BSNL Tunes भी ऑफर की जाती है।

187 रुपये वाला BSNL Recharge Plan

187 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में 2 जीबी डेटा हर दिन मिलता है और 100 एसएमस भी हर दिन मिलते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को प्लान में अनलिमिटेड वॉइस (लोकल/एसटीडी) कॉल मिलती है। यानी ग्राहक मुंबई और दिल्ली में MTNL नेटवर्क समेत देशभर में लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल फ्री कर सकते हैं।

197 रुपये वाला BSNL Recharge Plan

197 रुपये वाले प्रीपेड पैक में ग्राहकों को शानदार बेनिफिट मिलते हैं। इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 150 दिन है। इस पैक में शुरुआती 18 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। इसके बाद आउटगोइंग कॉल के लिए यूजर्स को टॉप-अप रिचार्ज कराना होगा। हालांकि, इस प्लान में पूरी वैलिडिटी के लिए इनकमिंग कॉल की सुविधा फ्री मिलती है। इस पैक में 18 दिनों के लिए 2 जीबी डेटा मिलता है। इसके बाद बाकी 132 दिनों के लिए इंटरनेट स्पीड 40Kbps रह जाती है।